भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन के बाद पाकिस्तान की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है। भारत में आतंकी हमले के बाद उठाए गए सख्त कदमों के जवाब में अब पाकिस्तान ने भी भारतीय संगीत पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। 1 मई से पाकिस्तान के सभी एफएम रेडियो स्टेशनों पर भारतीय गाने बजाने पर रोक लगा दी गई है।
पाकिस्तान ने भारतीय गानों पर लगाई रोक
पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (PBA) ने इस फैसले की पुष्टि की है। एसोसिएशन के महासचिव शकील मसूद ने कहा कि ये फैसला तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है और देशभर के सभी एफएम स्टेशन इसका पालन करेंगे।
पाकिस्तान के सूचना मंत्री का बयान
पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने भी इस कदम की सराहना करते हुए इसे ‘देशभक्ति से प्रेरित’ बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है, ये जरूरी है कि पाकिस्तान एकजुट होकर अपनी संस्कृति और आत्मसम्मान की रक्षा करे। उन्होंने इसे एक ‘राष्ट्रीय एकता’ को मजबूत करने वाला कदम करार दिया।
गौरतलब है कि भारत सरकार ने कुछ दिन पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कड़े कदम उठाए थे। भारत में न सिर्फ पाकिस्तानी कलाकारों के काम पर रोक लगाई गई, बल्कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स तक भारतीय दर्शकों की पहुंच बंद कर दी गई है। भारत ने कुल 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को भी ब्लॉक किया है।
पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट हुए बंद
इस फैसले से भारत में काम कर चुके और लोकप्रिय हो चुके कई पाकिस्तानी सितारे प्रभावित हुए हैं। जिनमें माहिरा खान, अली जफर, माया अली, सजल अली, सनम सईद जैसे नाम शामिल हैं। इन कलाकारों को अब भारत में किसी भी प्रोजेक्ट में काम करने की इजाजत नहीं है।
वहीं दूसरी ओर, पाकिस्तान में भारतीय गाने लंबे समय से बेहद लोकप्रिय रहे हैं। लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार जैसे दिग्गज गायकों के गानों को वहां के एफएम रेडियो पर नियमित रूप से प्रसारित किया जाता था। आम जनता भी भारतीय फिल्मी गानों को खूब पसंद करती है, लेकिन अब इस पर पूरी तरह से विराम लग गया है।
पाकिस्तानी दर्शक नहीं सुन पाएंगे भारतीय गाने
पाकिस्तानी दर्शकों के लिए ये फैसला किसी झटके से कम नहीं है, क्योंकि भारतीय फिल्में और संगीत वहां की युवा पीढ़ी में खासे लोकप्रिय हैं। वहीं भारत में भी कई लोग पाकिस्तानी ड्रामा और कलाकारों को सोशल मीडिया पर फॉलो करते थे, जो अब संभव नहीं रहेगा।
यह भी पढ़ें: Deepika Singh अचानक क्यों हुईं अस्पताल में भर्ती? पोस्ट शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट