OTT प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं। पिछले दिनों पंकज त्रिपाठी और अली फजल स्टारर मच अवेटेड वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन रिलीज हुआ। इस सीरीज से जितनी उम्मीद की जा रही थी, वैसा कुछ देखने को मिला नहीं। कहीं न कहीं मिर्जापुर का भौकाल कम पड़ता दिखाई दिया। अगर आपने इस सीरीज को देख लिया है और अब कुछ नए कंटेंट की तलाश में हैं तो गुड न्यूज है। इस हफ्ते में इमरान हाशमी से लेकर रितेश देशमुख तक OTT प्लेटफॉर्म पर अपनी वेब सीरीज के जरिए दस्तक देने जा रहे हैं। यानी इस हफ्ते आपको क्राइम से लेकर थ्रिलर, सस्पेंस और कॉमेडी की भरपूर डोज मिलने वाली है। फटाफट लिस्ट में देखें नाम?
Showtime
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की वेब सीरीज ‘शोटाइम’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर पहले रिलीज हुई थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। अब इसका दूसरा सीजन लौट रहा है। ‘शोटाइम’ का दूसरा सीजन 12 जुलाई को रिलीज होने के लिए तैयार है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
Pill
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख उन स्टार में से हैं, जिनके OTT डेब्यू का इंतजार फैंस भी काफी समय से कर रहे थे। फाइनली एक्टर अपने OTT डेब्यू के लिए तैयार हैं। उनकी वेब सीरीज ‘पिल’ 12 जुलाई को जियो सिनेमा पर रिलीज होने जा रही है। ये सीरीज फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री के काले सच को सामने करेगी।
36 Days
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा इस वक्त फिल्मों से ज्यादा OTT पर छाई हुई हैं। पिछले दिनों उनकी वेब सीरीज Illegal का नया सीजन रिलीज हुआ था। अब उनकी नई फिल्म ’36 डेज’ रिलीज होने के लिए तैयार है। 12 जुलाई को रिलीज होने वाली इस फिल्म की कहानी एक लड़की के रहस्यमयी किरदार पर बेस्ड है।
यह भी पढ़ें: अनंत-राधिका की हल्दी में Salman Khan की घड़ी पर टिकी निगाहें, कीमत सुन लगेगा झटका!
Wild Wild Punjab
फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के बाद आपको एंटरटेन करने के लिए ‘वाइल्ड वाइल्ड पंजाब’ रिलीज हो चुकी है। वरुण शर्मा स्टारर यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें एक आशिक के टूटे दिल की कहानी को बयां किया गया है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है इसलिए इसे देखने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करें।
Kakuda
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी के बाद उनकी पहली फिल्म ‘काकूड़ा’ रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में उत्तर प्रदेश के मथुरा के रतौड़ी गांव की कहानी दिखाई गई है। सोनाक्षी सिन्हा की ये फिल्म जी5 पर 12 जुलाई को रिलीज होने के लिए तैयार है।