---विज्ञापन---

दिसंबर की गुलाबी सर्दी में गुलजार होंगे OTT प्लेटफॉर्म, इस हफ्ते छह बड़ी फिल्में और सीरीज हो रहीं रिलीज

OTT Release This Week: दिसंबर के दूसरे हफ्ते में कई फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं। अगर आप भी धांसू फिल्मों और वेब सीरीज का इंतजार कर रहे हैं तो यहां देखिए लिस्ट।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Dec 4, 2023 12:20
Share :
kadak singh, I Hate Christmas Season 2
image credit: social media

OTT Release This Week: दिसंबर शुरू हुए वैसे तो तीन दिन का समय बीत चुका है और हवाओं में गुलाबी सर्दी का एहसास होना शुरू हो चुका है। हर साल की तरह इस बार भी दिसंबर भीगा-भीगा सा है और इस भीगे-भीगे दिसंबर में अगर आप भी घर बैठे फिल्मों और सीरीज का मजा लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। दिसंबर के दूसरे हफ्ते में कई फिल्में और सीरीज रिलीज (OTT Release This Week) हो रही हैं। अगर आप भी धांसू फिल्मों और वेब सीरीज का इंतजार कर रहे हैं तो यहां देखिए लिस्ट-

द आर्चीज (The Archies)

---विज्ञापन---

सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा ‘द आर्चीज’ के साथ डेब्यू करने जा रहे हैं। जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 7 दिसंबर, 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। इन दिनों इस फिल्म की काफी चर्चा है।

---विज्ञापन---

इसे भी पढ़ें: Animal देखने पहुंचे लोग बने ‘एनिमल’, थिएटर के बाहर जमकर चले लात-घूंसे

चमक (Chamak)

परमवीर सिंह, मनोज पहावा, गिप्पी ग्रोवाल, मोहित मल्लिक और ईशा तलवार जैसे स्टारर की फिल्म ‘चमक’ भी दिसंबर 2023 में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को 7 दिसंबर से सोनी लिव पर देख सकेंगे।

कड़क सिंह (Kadak Singh)

पंकज त्रिपाठी की फिल्म कड़क सिंह 8 दिसंबर को जी5 पर रिलीज होगी। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी दमदार अंदाज में नजर आने वाले हैं।

हिल्डा सीजन 3 (Hilda Season 3)

हिल्डा सीजन 3 नेटफ्लिक्स पर 7 दिसंबर को रिलीज हो रही है। यह एक एनिमेटेड सीरीज है। इसे ओटावा इंटरनेशनल एनिमेशन फेस्टिवल में भी दिखाया गया था।

आई हेट क्रिसमस सीजन 2 (I Hate Christmas Season 2)

आई हेट क्रिसमस सीजन 2 भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। यह 7 दिसंबर को ओटीटी पर दस्तक देगी।

माय लाइफ विद वॉल्टर बॉयज (My Life with the Walter Boys)

माय लाइफ विद वॉल्टर बॉयज 7 दिसंबर को सोनी लिव पर रिलीज हो रही है। इस सीरीज में 10 एपिसोड हैं। इसे अली नोवाक के लोकप्रिय नॉवेल वॉटपैड पर बनाया गया है।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Dec 04, 2023 12:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें