---विज्ञापन---

Netflix से Prime Video तक, OTT पर रिलीज हुई 7 फिल्में-सीरीज वीकेंड को बना देंगी मजेदार

OTT New Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सितंबर महीने में कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं। आप घर बैठकर इन फिल्मों और सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं। लिस्ट में देखें नाम...

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Sep 21, 2024 13:46
Share :
OTT New Release
OTT New Release.

OTT New Release: आजकल सिनेमाघरों से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर लोगों में क्रेज देखने को मिलता है। जाहिर है कि फिल्में रिलीज होने के कुछ दिन बाद ही ओटीटी पर स्ट्रीम हो जाती हैं, जहां फैंस अपनी फैमिली के साथ घर बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं। इसी क्रेज को देखते हुए इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते नई-नई फिल्में और वेब सीरीज स्ट्रीम की जाती हैं।

सितंबर के महीने में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और जियो सिनेमा जैसे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं। आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे जिनका लुत्फ आप इस वीकेंड उठा सकते हैं।

---विज्ञापन---

The Queen of Villains | Netflix ऑफ़िशियल साइट

द क्वीन ऑफ विलेन्स

आजकल हिंदी और इंग्लिश ड्रामा के साथ-साथ कोरियन और जैपनीज सीरीज को लेकर भी दर्शकों में क्रेज बढ़ता जा रहा है। इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर जापानी ड्रामा ‘द क्वीन ऑफ विलेन्स’ स्ट्रीम हुई है, जो एक दयालु लड़की की कहानी दिखाती है, जिसे प्रो-रेसलर बनना होता है। इस सीरीज को देखना बिल्कुल मिस न करें।

---विज्ञापन---

Jatt & Juliet 3 | New Comedy Punjabi Movie of Neeru Bajwa

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में होगी ‘पिशाचिनी’ की एंट्री! इस हैंडसम हंक का नाम भी हुआ कंफर्म

 

जट्ट एंड जूलियट 3

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ भी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के बाकी दो पार्ट्स को फैंस ने खूब प्यार दिया। अब तीसरे पार्ट को आप परिवार के साथ घर बैठकर देख सकते हैं।

Agatha All Along' Is the Official Title of Marvel's 'WandaVision' Spinoff

 

अगाथा ऑल अलोंग

मार्वल की फिल्मों ने हमेशा से फैंस का दिल जीता है। अब इसकी नई सीरीज शुरू हुई है, जो अगाथा हार्कनेस की कहानी पर बेस्ड है। इस सीरीज का नाम ‘अगाथा ऑल अलोंग’ है, जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है।

Paresh Rawal Excited To Be Part Of Movie Jo Tera Hain Woh Mera Hain Shared Experiences - Amar Ujala Hindi News Live - Paresh Rawal:'जो तेरा है वो मेरा है' का हिस्सा

जो तेरा है वो मेरा है

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल, अमित सियाल और सोनाली कुलकर्णी स्टारर फिल्म ‘जो तेरा है वो मेरा है’ बीते दिन ही जियो सिनेमा पर रिलीज हुई है। इस फिल्म की कहानी एक चाय बेचने वाले पर बेस्ड है, जो बाद में ठग बन जाता है। हालांकि कहानी तब बदलती है, जब उसकी इस ट्रिक की उल्टी गिनती शुरू होती है।

A Very Royal Scandal' Review: Prime Video's New Series Is Absorbing

ए वेरी रॉयल स्कैंडल

इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘ए वेरी रॉयल स्कैंडल’ तीन पार्ट्स वाली मिनी सीरीज है, जो पत्रकार एमिली मैटलिस की प्रोफेशनल लाइफ पर बेस्ड है। इस सीरीज में प्रिंस एंड्रयू के साथ इंटरव्यू पर फोकस किया गया है।

'थंगालान' की रिलीज डेट टली, नया पोस्टर देख बढ़ी दिलों की धड़कन, नाराज हुए फैंस भी बोले- 'इंतजार नहीं होता...' - Chiyaan VikramThangalaan Release Date delay maker shared new poster of Period Drama film fans Say cannot wait for - News18 हिंदी

थंगालान

साउथ सुपरस्टार चियान विक्रम की फिल्म ‘थंगालान’ सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है। ये सच्ची घटनाओं पर आधारित पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक आदिवासी नेता की कहानी दिखाई गई है।

द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर पहुंचे 'चमकीला' के कास्ट, सुनील ग्रोवर बोले- अब मैं 6 साल पहले की तरह नहीं - cast of chamkila diljit dosanjh parineeti chopra and imtiaz ali

द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2

कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ अपने दूसरे सीजन के साथ आज से शुरू होने जा रहा है। इस शो के पहले गेस्ट फिल्म ‘जिगरा’ की स्टारकास्ट होगी। आलिया भट्ट, करण जौहर और वेदांग रैना के साथ कपिल सवाल-जवाब करते दिखेंगे। इस शो को आप आज रात 8 बजे से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Sep 21, 2024 01:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें