OTT Release This Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं, जिनका इंतजार दर्शकों को बेसब्री से होता है। सितंबर के पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। खुशी की बात ये है कि इस हफ्ते आपको हंसी से लोटपोट करने के लिए कपिल शर्मा दोबारा अपनी पूरी पलटन के साथ लौट रहे हैं। उनका शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ अपने दूसरे सीजन के साथ लौट रहा है।
वहीं दूसरी ओर साउथ सुपरस्टार चियान विक्रम भी अपनी चर्चित फिल्म ‘थंगलान’ लेकर आ रहे हैं। तो देर किस बात की चलिए जानते हैं कि इस हफ्ते आप घर बैठकर किन-किन फिल्मों और वेब सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं?
द ग्रेट इंडियन कपिल शो
कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दूसरे सीजन के साथ लौट रहे हैं। शनिवार को इस शो का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसमें इस बार आलिया भट्ट, सैफ अली खान, जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सूर्यकुमार जैसे कई स्टार्स दिखाई देंगे। ये शो 21 सितंबर से रात 8 बजे हर शनिवार को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।
थलेवट्टम पालम
ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ के अब तक 3 सीजन आ चुके हैं। जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव स्टारर इस सीरीज को अब तमिल भाषा में बनाया गया है। तमिल रीमेक इस सीरीज में सचिव जी का किरदार अभिषेक कुमार निभाते हुए दिखाई देंगे। ये सीरीज 20 सितंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
लाल सलाम
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘लाल सलाम’ ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया था। जिन लोगों ने सिनेमाघर में इसे न देखने की चूक की दी थी, उन्हें इसकी ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार था। अब ‘लाल सलाम’ 20 सितंबर को सन एनएक्सटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
ए वेरी रॉयल स्कैंडल
एमिली मेइतली की कहानी को बयां करती सीरीज ‘ए वेरी रॉयल स्कैंडल’ आज से अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज के लिए तैयार है। इस सीरीज में एमिली मेइतली ने प्रिंस एंड्रयू का इंटरव्यू किया था।
जो तेरा है वो मेरा है
बॉलीवुड एक्टर परेश रावल की फिल्म ‘जो तेरा है वो मेरा है’ जियो सिनेमा पर 20 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में उनके अलावा फैसल मलिक, सोनाली कुलकर्णी और सोनाली सैगल दिखाई देंगी। इस फिल्म के जरिए परेश रावल आपको फिर हंसाते हुए दिखाई देंगे।
थंगलान
साउथ के सुपरस्टार चियान विक्रम की फिल्म ‘थंगलान’ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब इस फिल्म को आप घर बैठकर ओटीटी पर एन्जॉय कर सकते हैं। ‘थंगलान’ 20 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: कभी शूटिंग सेट तो कभी घर में यौन उत्पीड़न, मशहूर कोरियोग्राफर जानी मास्टर पर FIR दर्ज