OTT Most Watched Shows: हर हफ्ते की तरह इस बार भी ओटीटी पर कई नई वेब सीरीज और शोज ने दस्तक दी है। मगर दर्शकों के दिलों पर इस बार भी राज उसी शो ने किया जो पिछले सप्ताह भी नंबर वन की कुर्सी पर काबिज था। ऑरमैक्स मीडिया की ताजा रिपोर्ट सामने आ गई है जिसमें इस हफ्ते सबसे ज्यादा देखी गई 10 सीरीज और शोज की लिस्ट सामने आई है।
‘लीजेंड ऑफ हनुमान’ बना दर्शकों का फेवरेट
ओटीटी दर्शकों के बीच धार्मिक और ऐतिहासिक विषयों पर बनी सीरीज की जबरदस्त डिमांड है और इसका जीता-जागता उदाहरण ‘लीजेंड ऑफ हनुमान’ है। ये एनिमेटेड सीरीज लगातार दूसरे हफ्ते नंबर 1 पर बनी हुई है। दर्शक इसे न सिर्फ एंटरटेनिंग बल्कि बच्चों और बड़ों दोनों के लिए प्रेरणादायक मान रहे हैं।
मलाइका का डांस शो टॉप 2 में कायम
वहीं, टॉप 2 की पोजिशन पर मलाइका अरोड़ा का डांस शो ‘हिप हॉप इंडिया’ लगातार बना हुआ है। स्टाइल, म्यूजिक और धमाकेदार परफॉर्मेंस से भरे इस शो को युवा वर्ग खासा पसंद कर रहा है।
‘ज्वेल थीफ’ ने बनाया दीवाना
तीसरे नंबर पर है नेटफ्लिक्स की नई सीरीज ‘ज्वेल थीफ’। चोर और पुलिस की इस दिलचस्प कहानी ने क्राइम-थ्रिलर के शौकीनों को बांध कर रखा है। इसकी स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले और परफॉर्मेंस को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चाएं तेज हैं।
टॉप 10 में कौन-कौन शामिल?
वहीं चौथे नंबर पर ‘माई गर्लफ्रेंड इज…’ ने अपनी जगह बनाई है, जबकि पांचवें नंबर पर ‘द लास्ट ऑफ अस सीजन 2’ ने धमाकेदार वापसी की है। ये दोनों शोज दर्शकों की युवा पीढ़ी को खासे पसंद आ रहे हैं।
छठे नंबर पर ‘डेयरडेविल: बॉर्न अगेन’ है, जो मार्वल यूनिवर्स के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। सातवें नंबर पर ‘खौफ’ ने एंट्री मारी है, जो हॉरर-थ्रिलर फॉर्मेट में एक दमदार कंटेंट के साथ आया है और तेजी से लोकप्रियता की ओर बढ़ रहा है। इसके अलावा ‘बैटलग्राउंड’, ‘कैंपस रीट्स 55’ और ‘द व्हील ऑफ टाइम 53’ ने भी टॉप 10 में अपनी जगह बना ली है।
यह भी पढ़ें: Mouni Roy फिर आईं ट्रोलर्स के निशाने पर, नए लुक में देख नेटिजन्स ने किया ट्रोल