Wednesday, September 27, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

Pankaj Kapoor: ऑफिस ऑफिस के मुसद्दीलाल आज मना रहे हैं अपना 69वां जन्मदिन, जानें उनके बारे में कुछ खास बातें

Pankaj Kapoor: बॉलीवुड के दिग्गज स्टार पंकज कपूर आज अपना 69 जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 29 मई 1954 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था।

Pankaj Kapoor: बॉलीवुड के दिग्गज स्टार पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) आज अपना 69 जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 29 मई 1954 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था। पंकज इंडस्ट्री के वो सितारे हैं जिन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है। अभिनेता ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक के सफर में अपनी दमदार एक्टिंग से सभी को हैरान कर दिया और अपना फैन बना लिया।

पंकज कपूर ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएशन के बाद 4 साल थिएटर किया था। उन्होंने न केवल बड़े पर्दे पर बल्कि छोटे पर्दे पर भी अपनी उम्दा एक्टिंग से लोगों को अपना मुरीद बना लिया था। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में बताने जा रहे हैं।

ऐसे हुई पहली पत्नी नीलिमा अजीम से मुलाकात Pankaj Kapoor

जब पंकज कपूर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई कर रहे थे तो वहीं उसी दौरान उनकी मुलाकात नीलिमा अजीम से हुई थी। पहले ये दोस्ती थी और फिर यही दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। दोनों ने साल 1979 में शादी कर ली और वो एक बेटे शाहिद कपूर के पेरेंट्स बन गए। लेकिन उनका ये रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला और साल 1984 में दोनों का तलाक हो गया।

Pankaj Kapoor

ऐसे हुई दुसरी पत्नी सुप्रिया पाठक से मुलाकात

जब साल 1984 में उनका और उनकी पत्नी नीलिमा का रिश्ता टूट गया तो साल 1988 में मौसम फिल्म की शूटिंग के दौरान पंकज कपूर का दिल सुप्रिया पाठक पर आ गया। हालांकि उनके घरवालों ने उनके इस रिश्ते का विरोध किया लेकिन पंकज ने सभी के खिलाफ जाकर साल 1988 में सुप्रिया से शादी कर ली। सुप्रिया और पंकज के दो बच्चे बेटा रुहान और बेटी सना हैं। हाल ही में उनकी शादी

इस सीरियल से मिली पहचान घर घर पहचान

पंकज कपूर ने साल 1986 में टीवी सीरियल करमचंद जासूस का रोल निभाया जिसमें उन्होंने शानदार काम किया था। उन्होंने जबान संभाल के में भी काम किया था, लेकिन जो फेम उन्हें ऑफिस ऑफिस के किरदार मुसद्दीलाल से मिली वो आज भी बरकरार है।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -