---विज्ञापन---

Salman Khan दबंग के लिए नहीं थे मेकर्स की पहली पसंद, इन 2 स्टार्स को हराकर कैसे बने ‘चुलबुल पांडे’?

Salman Khan As Chulbul Pandey in Dabangg: दबंग के लिए सलमान कभी भी पहली पसंद नहीं थे। फिल्म के डायरेक्टर की चॉइस पहले कोई और 2 बॉलीवुड स्टार्स थे लेकिन अरबाज की वजह से ये फिल्म सलमान को ऑफर हो गई।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 10, 2023 13:21
Share :
Salman Khan As Chulbul Pandey in Dabangg
Image Credit: Instagram

Salman Khan As Chulbul Pandey in Dabangg: सलमान खान (Salman Khan) को लोगों ने चुलबुल पांडे के किरदार में काफी पसंद किया है। ‘दबंग’ (Dabangg) करना उनके लिए अपने करियर का सबसे बेहतरीन फैसला रहा है। इस फिल्म से उन्हें एक अलग ही पहचान मिली है। अब लोग सलमान को हमेशा इस फिल्म से जोड़कर देखते हैं। उनका अंदाज़ और फिल्म का नाम आपस में इतना मेल खाते हैं कि फैंस अब भाईजान को ‘दबंग खान’ का टाइटल दे चुके हैं। लेकिन आपको ये जानकर बड़ी हैरानी होगी कि सलमान दबंग के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे।

यह भी पढ़ें: दिवाली पार्टी में चाहिए लाइमलाइट? तो Sara Ali Khan के ‘बॉम्ब’ लुक आप भी कर सकते हैं ट्राई

---विज्ञापन---

सलमान की झोली में कैसे आई दबंग?

उन्होंने 2 एक्टर्स को पछाड़ ये फिल्म अपने नाम की है। जिस स्टार को पहले चुलबुल पांडे का किरादर ऑफर होने वाला था उनमें से एक तो इस दुनिया को भी अलविदा कह चुका है। अब खुद अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में इस बात पर शॉकिंग खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि कैसे सलमान खान की झोली में दबंग का ऑफर आया। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरी कहानी और वो कौन-से एक्टर्स थे जिन्हें दबंग में कास्ट करने का प्लान बनाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें: 11 साल बाद दिवाली पर Tiger 3 तोड़ेगी रिकॉर्ड, आखिर मेकर्स ने लक्ष्मी पूजा के दिन क्यों लिया ऐसा रिस्क

---विज्ञापन---

इन दोनों में से किसी को कास्ट करना चाहते थे डायरेक्टर

दरअसल, इस फिल्म का डायरेक्शन अभिनव कश्यप कर रहे थे। अब अरबाज ने अपने इंटरव्यू में कहा कि वो खुद फिल्म में चुलबुल का किरादर करना चाहते थे लेकिन उन्हें मक्खी के रोल के लिए अप्रोच किया गया था। ऐसे में उन्होंने अभिनव को सलमान का नाम सजेस्ट किया था क्योंकि कहानी सुनकर अरबाज के मन में सलमान का ही नाम आया। हालांकि, चुलबुल के रोल के लिए अभिनव या तो इरफान खान (Irrfan Khan) या फिर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) को कास्ट करना चाहते थे। मगर तब तक लीड रोल फाइनल नहीं हुआ था।

अरबाज के कराई फिल्म में सलमान की एंट्री

ऐसे में अरबाज ने उनके सामने दबंग प्रोड्यूस करने का ऑफर रख दिया। साथ ही ये भी कह दिया कि फिल्म में सलमान खान ये रोल करेंगे तो कैसा रहेगा। ये सुनकर अभिनव तुरंत राजी हो गए और फिल्म में सलमान खान की एंट्री हो गई। बात अगर सलमान की अपकमिंग मूवी की करें तो अब सलमान खान ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) में दिखाई देने वाले हैं। 12 नवंबर को ये फिल्म रिलीज होगी।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 10, 2023 01:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें