Celebrity Masterchef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लेटेस्ट एपिसोड ने फैंस को काफी इमोशनल कर दिया। जिस तरह से निक्की तंबोली और शो की जज और होस्ट फराह खान ने अपने-अपने डिश के पीछे परिवार के सदस्य का हाथ बताया और उन्हें याद किया उसने वहां मौजूद सभी की आंखें नम कर दीं। सिर्फ कंटेस्टेंट्स ही नहीं बल्कि शो देखने वाले दर्शक भी बेहद इमोशनल हो गए। चलिए आपको बताते हैं एपिसोड में क्या-क्या हुआ।
इम्युनिटी पिन का हुआ टास्क
सभी सेलिब्रिटी कुक्स ने इम्युनिटी पिन के लिए एक टास्क किया। इस टास्क में पहले तो सभी को आधा किलो प्याज काटकर देने थे, राजीव अदातिया ने सबसे पहले ऐसा कर दिया जिसकी वजह से उन्हें टास्क में पावर मिल गई कि वो किन्हीं 2 सेलेब्स के 5 मिनट कम कर सकते हैं। इसके बाद सभी कुक्स को बनाना था फराह खान का रोस्टेड चिकन। अपने अंदाज में जिस कंटेस्टेंट ने फराह खान के रोस्टेड चिकन को सबसे अच्छा बनाया वो रहीं निक्की तंबोली।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
निक्की ने इस टास्क में 5 मिनट कम होने के बाद भी सबसे अच्छी डिश बनाई और इम्युनिटी पिन हासिल कर ली। निक्की की डिश जजिज को इतनी पसंद आई कि उन्होंने निक्की को उनके फादर से कॉल पर बात करने के लिए कह दिया। दरअसल निक्की ने ये डिश अपने पिता से इंंस्पायर होकर बनाई थी, इसलिए उन्होंने अपनी जीत का क्रेडिट भी अपने पिता को ही दिया।
निक्की के नहीं रुके आंसू
अपने पिता से जब कॉल पर बात करने के लिए निक्की को कहा गया तो बहुत घबराई हुई नजर आईं। निक्की अपने पिता का नाम सुनते ही रोने लगीं। उनका कहना था कि उनके पिता के साथ पिछले कुछ टाइम से उनकी अच्छे से बात नहीं हो रही है और वो नहीं चाहते थे कि मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आऊं लेकिन फिर भी मैं जिद्दी हूं तो आई। निक्की ने कहा कि उनके पिता किसी वजह से खुश नहीं है।
इस दौरान निक्की की आंखों में आंसू देखकर हर कोई काफी इमोशनल हो गया। निक्की ने इसके बाद अपने पिता से फोन पर बात की और बाकी जजिज ने भी कॉल पर उनके पिता से अपने दिल की बात कही। इस दौरान निक्की के पिता ने उन्हें आई लव यू भी कहा जिसे सुनकर निक्की जोर-जोर से रोने लगीं।
यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड संग शादी में Prajakta Koli पहनेंगी मां की साड़ी, Mismatched एक्ट्रेस की गेस्ट लिस्ट में कौन-कौन?