---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

COVID-19 की चपेट में आईं ‘ज्वेल थीफ’ फेम Nikita Dutta, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

निकिता दत्ता और उनकी मां कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। निकिता इस समय होम क्वारंटीन में हैं और बताया गया है कि उन्हें केवल हल्के लक्षण ही महसूस हो रहे हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 22, 2025 21:05

शिल्पा शिरोडकर के बाद अब ‘ज्वेल थीफ’ की अभिनेत्री निकिता दत्ता ने बताया है कि वह और उनकी मां  कोरोना पॉजिटिव हैं। उन्होंने यह बात सोशल मीडिया पर सावधानी बरतने की सलाह के साथ अपने फॉलोअर्स को बताई।

निकिता को हुआ कोरोना

निकिता ने अपने पोस्ट में लिखा, “कोविड  मुझसे और मेरी मां से हैलो कहने आया है। उम्मीद है ये बिन बुलाए मेहमान जल्दी चला जाएगा। इस छोटे से क्वारंटीन के बाद फिर मिलेंगे। सभी लोग सुरक्षित रहें।” वो इस समय घर पर ही क्वारंटीन में हैं और उन्हें केवल हल्के लक्षण हैं। उन्होंने अपने सभी काम फिलहाल रोक दिए हैं।

---विज्ञापन---

 

दूसरी तरफ, शिल्पा शिरोडकर ने बताया है कि अब वो पूरी तरह ठीक हो गई हैं और अच्छा महसूस कर रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “आखिरकार ठीक हो गई हूं, अच्छा लग रहा है। आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद। गुरुवार शुभ हो।”

शिल्पा ने 19 मई को बताया था कि उन्हें कोविड हो गया है। कोविड-19 एक वायरल बीमारी है, जो SARS-CoV-2 नाम के वायरस से फैलती है।

क्या फिर से बढ़ रहा है कोविड का खतरा?

IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया के कुछ हिस्सों में कोविड के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। हांगकांग और सिंगापुर में कई नए मामले सामने आए हैं। हांगकांग के हेल्थ डिपार्टमेंट ने बताया है कि वायरस अब भी एक्टिव है।महाराष्ट्र में भी केस बढ़े हैं। एक हफ्ते में केस 12 से बढ़कर 56 हो गए हैं। फिलहाल भारत में 257 एक्टिव केस हैं, जिनमें से ज्यादातर केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से हैं।

JN.1 वेरिएंट और उसके जैसे बाकी वायरस, जो ओमिक्रॉन फैमिली से हैं, इस बार के केस बढ़ने की वजह माने जा रहे हैं। जनवरी 2020 में कोविड पहली बार फैला था, जिसके बाद पूरी दुनिया में महामारी घोषित कर दी गई थी।

ये भी पढ़ें- ‘हेरा फेरी 3’ में परेश रावल को रिप्लेस करेंगे पंकज त्रिपाठी? जानिए अभिनेता ने क्या कहा

 

 

 

 

 

 

First published on: May 22, 2025 09:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें