---विज्ञापन---

36 देशों में ट्रेंड कर रही The Railway Men, गैस त्रासदी पर बनी सीरीज ने Netflix पर भी मचाई धूम

The Railway Men trends across 36 countries: नेटफ्लिक्स पर आई 'द रेलवे मैन' ने दुनियाभर में अपनी धूम मचा रखी है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 30, 2023 17:39
Share :
The Railway Men
The Railway Men

The Railway Men trends across 36 countries: आजकल वेब सीरीज का लोगों में अलग ही क्रेज बना हुआ है। आज के समय में बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जो वेब सीरीज को बहुत पसंद कर रहे हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर एक सीरीज आई है, जिसका नाम है ‘द रेलवे मैन’।

18 नवंबर को रिलीज हुई इस सीरीज ने धमाल मचा रखा है। भारत सहित ये वेब सीरीज 36 देशों में ट्रेंड कर रही है और इसने नेटफ्लिक्स पर भी अपना जलवा बना रखा है।

यह भी पढ़ें- Salaar और Dunki के टकराव को लेकर बोले Prashanth Neel, कहा- ‘हमें सबसे बड़ा डर…’

The Railway Men का दुनियाभर में चला जादू

जी हां, महज अपनी रिलीज के दूसरे हफ्ते में ही ‘द रेलवे मैन’ ने नेटफ्लिक्स की वैश्विक गैर-अंग्रेजी टीवी सूची में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। साथ ही ये सीरीज 36 देशों में ट्रेंड कर रही है। हर कोई इसकी खूब तारीफ कर रहा है। बता दें कि दुनियाभर के फैंस पर अपना जादू चलाने वाली इस सीरीज में आर माधवन, के के मेनन, दिव्येंदु और बाबिल खान सहित शानदार कलाकारों ने अपना जलवा दिखाया है।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

Whtasapp Channel Logo Template

भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित सीरीज की कहानी

वहीं, अगर इस सीरीज की कहानी की बात करें तो इसकी कहानी भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित है। इस सीरीज में गैस लीक के दौरान चार रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ और हिम्मत की कहानी को दर्शाया गया है। सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे लोगों की जान बचाने के लिए उन्होंने अपनी जान भी दाव पर लगाई।

सीरीज के चार अहम रोल

बता दें कि “द रेलवे मेन” में आर. माधवन, रति पांडे के रोल में है, जो भारतीय रेलवे के भीतर पश्चिम मध्य रेलवे क्षेत्र की देखरेख करने वाले महाप्रबंधक का किरदार निभा रहे हैं। के के मेनन ने इफ्तिकार सिद्दीकी का किरदार निभाया हैं, जो भोपाल जंक्शन रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर का रोल अदा कर रहे हैं।

गुमनाम नायकों को हमारी श्रद्धांजलि- आर माधवन

दिव्येंदु एक डकैत बलदेव के किरदार में हैं, जबकि बाबिल खान एक अनुभवहीन लोको पायलट इमाद रियाज का किरदार निभा रहे हैं। इस सीरीज को लेकर आर माधवन ने कहा कि द रेलवे मैन का हिस्सा बनना सिर्फ एक किरदार निभाने के बारे में नहीं था; कई मायनों में, यह उन गुमनाम नायकों को हमारी श्रद्धांजलि थी, जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगा दी।

HISTORY

Written By

Nancy Tomar

First published on: Nov 30, 2023 05:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें