---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Netflix Coming Soon: नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रहीं ये 7 फिल्में-सीरीज, एक्शन-ड्रामा का होगा ओवरडोज

Netflix Upcoming Movies & Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस महीने एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं। चलिए आपको बताते हैं उन 7 फिल्मों और सीरीज के बारे में।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 4, 2025 08:49
Netflix Upcoming Movies & Series
Netflix Upcoming Movies & Series

Netflix Upcoming Movies & Series: मार्च का महीना आते ही नेटफ्लिक्स पर दर्शकों के लिए एक के बाद एक शानदार फिल्में और सीरीज आने वाली हैं। नेटफ्लिक्स देखने वालों के लिए ये महीना काफी रोमांचक रहेगा, क्योंकि कुछ मच अवेटेड फिल्में और सीरीज इस महीने रिलीज हो रही हैं। आइए जानते हैं इस महीने नेटफ्लिक्स पर क्या-क्या नया देखने को मिलेगा।

1. जस्ट वन लुक

मार्च की शुरुआत में 5 तारीख को ‘जस्ट वन लुक’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म रोमांच और इमोशन का बेहतरीन मिश्रण होगी।

---विज्ञापन---

2. कैओस: द मैनसन मर्डर्स

7 मार्च को ‘कैओस: द मैनसन मर्डर्स’ रिलीज होगी, जो दर्शकों को थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर एक नई कहानी ऑडियंस को दिखाएगी। ये शो मनोरंजन के साथ-साथ एक सच्ची घटना से प्रेरित है, जो कि एक आकर्षक अनुभव देगी।

3. नादानियां

7 मार्च को ही नेटफ्लिक्स पर इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘नादानियां’ का भी प्रीमियर होगा। इस फिल्म का विषय युवा प्रेम और जिंदगी के उतार-चढ़ाव के इर्द-गिर्द घूमता है, जो निश्चित रूप से दर्शकों को प्रभावित करेगा।

---विज्ञापन---

4. द इलेक्ट्रिक स्टेट

14 मार्च को एक और दमदार फिल्म ‘द इलेक्ट्रिक स्टेट’ रिलीज होगी। ये फिल्म विज्ञान और थ्रिलर का शानदार मिश्रण है, जिसमें आपको भविष्य की दुनिया के बारे में रोमांचक जानकारी मिलेगी।

5. डेन ऑफ थीव्स 2: पैन्टेरा

20 मार्च को ‘डेन ऑफ थीव्स 2: पैन्टेरा’ रिलीज होगी। ये फिल्म एक्शन और अपराध की दुनिया में एक नया मोड़ लेकर आएगी। जो लोग एक्शन फिल्मों के शौक़ीन हैं, उनके लिए ये फिल्म एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।

6. रिवीलेशन्स

21 मार्च को ‘रिवीलेशन्स’ सीरीज रिलीज होगी, जो रहस्यमय और ड्रामा से भरी होगी। इसमें अलग-अलग किरदारों की जद्दोजहद और उनके जीवन के उलझे हुए पहलू दर्शाए जाएंगे।

7. मेडुसा

मेडुसा नाम की फिल्म 5 मार्च को रिलीज होगी, जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। ये फिल्म दर्शकों को सस्पेंस और रोमांच का बेहतरीन अनुभव कराएगी। यानी साफ है मार्च महीने में नेटफ्लिक्स पर इन धमाकेदार फिल्में और सीरीज के साथ मनोरंजन की कोई कमी नहीं होगी।

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 04, 2025 08:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें