Netflix OTT Release: नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते बेहतरीन कंटेंट की भरमार होने वाली है। एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट्स इस बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाले हैं। 10 मार्च से 16 मार्च 2025 के बीच अलग-अलग जोनर की फिल्में और वेब सीरीज प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही हैं, जो दर्शकों को बांधे रखने का वादा करती हैं। आखिर ऐसी कौन सी फिल्में और सीरीज हैं जिन्हें देखकर इस हफ्ते एक्शन, ड्रामा और सस्पेंस का पूरा डोज देखने को मिलने वाला है, चलिए आपको बताते हैं।
अमेरिकन मैनहंट: ओसामा बिन लादेन (American Manhunt: Osama Bin Laden)
10 मार्च को रिलीज हुई ये डॉक्यूमेंट्री फिल्म ओसामा बिन लादेन की खोज और पकड़ की रोमांचक कहानी को दर्शकों के सामने लेकर आती है। इसमें सीआईए के अंदरूनी इंटरव्यू और रेयर फुटेज शामिल हैं, जो इस दशक लंबी खोज की चुनौतियों को सभी के सामने लेकर आती है।
टेम्पटेशन आयलैंड (Temptation Island)
12 मार्च को आने वाला ये रियलिटी शो रोमांस और रोमांच का भरपूर मिश्रण है। इसमें चार कपल्स अपने रिश्तों की परीक्षा के लिए एक द्वीप पर जाते हैं, जहां उन्हें अलग-अलग चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इस शो में रियल के कपल को अलग-अलग रखा जाता है और उनके साथ कुछ नए लोगों को एक ही घर में रहना होता है। इस दौरान अगर किसी कपल में से कोई बहक गया तो उनके रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं।
वेलकम टू द फैमिली (Welcome To The Family)
12 मार्च को रिलीज होने वाली ये कॉमेडी-ड्रामा एक संघर्षरत सिंगल मदर की कहानी है, जो अपने परिवार के साथ मिलकर एक माफिया लॉर्ड को चकमा देने की कोशिश करती है।
एडोलेसेंस (Adolescence)
13 मार्च को आने वाली ये फिल्म एक 13 साल की लड़की की कहानी है, जो अपने क्लासमेट की हत्या कर देती है। इस घटना के बाद उसका परिवार, थेरपिस्ट और डिटेक्टिव ये समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर हुआ क्या था।
एव्रीबडी इज लाइव विद जॉन मुलैने (Everybody’s Live with John Mulaney)
12 मार्च को रिलीज हो रही ये सीरीज कॉमेडियन जॉन मुलैने के लेट नाइट वीकली शो पर आधारित है, जिसने दर्शकों के बीच खूब धमाल मचाया है। इस सीरीज के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Netflix पर Pushpa 2 को पछाड़कर ये बनी 2025 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म, अब तक 13 मिलियन के करीब व्यूज