---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

80 के दशक में ले जाएगी Inspector Zende की कहानी, मूवी के इन 5 किरदारों ने जीता दिल

Inspector Zende Cast: नेटफ्लिक्स पर आई 'इंस्पेक्टर झेंडे' मूवी छाई हुई है। फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं। आज हम आपको उन किरदारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने मूवी में जान डाल दी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Himani sharma Updated: Sep 6, 2025 11:34

Inspector Zende Cast: नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुई ‘इंस्पेक्टर झेंडे’ काफी सुर्खियों में छाई हुई है। सच्ची घटना पर आधारित इस मूवी को ऑडियंस खूब पसंद कर रही है। इंस्पेक्टर झेंडे के किरदार में मनोज बाजपेयी बखूबी ढल गए। मूवी में मनोज बाजपेयी के साथ-साथ जिम सर्भ भी अहम भूमिका में नजर आए हैं। वहीं अब मूवी के कुछ किरदार ऐसे हैं जो ऑडियंस के दिल में कैद हो गए हैं। फिल्म में इन किरदारों ने ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया। चलिए जानते हैं उन 5 किरदारों के बारे में जो ओटीटी पर आते ही छा गए।

यह भी पढ़ें: अब कहां हैं Inspector Zende और Charles Shobhraj? जानें नेटफ्लिक्स पर आई मूवी की असली कहानी

---विज्ञापन---

मधुकर झेंडे

मुंबई पुलिस के इंस्पेक्टर मधुकर बापूराव झेंडे पर ही मूवी की पूरी कहानी आधारित है। इस किरदार को मनोज बाजपेयी ने बखूबी निभाया है। मनोज बाजपेयी इस किरदार में इतना ढल गए कि एक पल के लिए भी नहीं लगा कि वो मधुकर बापूराव झेंडे नहीं है। वहीं बीच-बीच में उनकी कॉमिक टाइमिंग ने ऑडियंस को खूब गुदगुदाया।

कार्ल भोजराज

कार्ल भोजराज के किरदार को जिम सर्भ ने निभाया है। पूरी मूवी में इंस्पेक्टर झेंडे कार्ल भोजराज को पकड़ते दिखाई दे रहे हैं। जिम सर्भ ने भी इस किरदार में जान डाल दी। रियल लाइफ में कार्ल भोजराज का नाम चार्ल्स शोभराज है, जिसे स्विमसूट किलर के नाम से जाना जाता है। वहीं पर्दे पर जिम सर्भ को देखकर बिल्कुल भी एहसास नहीं हुआ कि वो कार्ल भोजराज नहीं हैं।

विजया झेंडे

गिरिजा ओक ने इस किरदार को निभाया है। मूवी में ये मधुकर झेंडे की बीवी का किरदार है। जो एक हाउसवाइफ होती हैं और पति की सुरक्षा के लिए व्रत पूजा भी करती हैं। गिरिजा ने विजया का रोल बेहद खास ढंग से निभाया है। ऑडियंस को मनोज बाजपेयी के साथ गिरिजा की बॉन्डिंग काफी अच्छी लगी।

डीजीपी चंद्रकांत पुरंधरे

मूवी में डीजीपी का किरदार सचिन खेडेकर ने निभाया है। ये किरदार फनी होने के साथ-साथ काफी सीरियस भी है। सचिन इस किरदार में पूरी तरीके से फिट हो गए। वहीं मनोज बाजपेयी के साथ उनके फनी सीक्वेंस ऑडियंस को खूब पसंद भी आए।

जैकब

जैकब का किरदार हरीश दुधाडे ने निभाया है। पूरी मूवी में जैकब सीरियस ही रहते हैं। वहीं जब कभी फनी सीन भी मूवी में होता है तभी भी जैकब हंसते नहीं दिखाई दिए। वहीं मूवी के लास्ट में जब कार्ल भोजराज को झेंडे की टीम पकड़ती है तो जैकब जोर से हंसते हैं जो ऑडियंस को काफी फनी लगा। ये किरदार भी मूवी की जान साबित हुआ।

यह भी पढ़ें: Charles Sobhraj का किस्सा नया नहीं, Inspector Zende से पहले भी इस किलर पर बन चुकीं ये फिल्में-सीरीज

First published on: Sep 06, 2025 11:34 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.