Jogira Sara Ra Ra BO Collection Day 1: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ शुक्रवार यानी 26 मई को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का फैंस में पहले से ही बहुत क्रेज था। वहीं, अब इस फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ गया है।
इस फिल्म से कॉफी उम्मीदें की जी रही थीं, लेकिन शायद ये फिल्म लोगों को कुछ खास रास नहीं आ रही है। चलिए जान लेते हैं कि नवाजुद्दीन की इस फिल्म ने पहले दिन यानी अपने ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन किया है।
ओपनिंग डे पर फिल्म ने किया इतना कलेक्शन
एक रिपोर्ट के मुताबिक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ ने अपने ओपनिंग डे पर यानी पहले दिन सिर्फ 40 लाख का बिजनेस किया है, जो उम्मीद से बेहद कम हैं। साथ ही क्रिटिक और ऑडियन्स दोनों ने ही फिल्म को कुछ खास नहीं बताया है।
वीकेंड पर फिल्म की कमाई में आ सकता है उछाल
वहीं, वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। इस फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले हैं। साथ ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई है। वहीं, अगर इस तरह से फिल्म आगे बढ़ेगी तो फिल्म को अपना बजट भी पूरा करने में मुश्किल हो सकती हैं।
कुशन नंदी ने किया है फिल्म को डायरेक्ट
बता दें कि फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा (Jogira Sara Ra Ra)’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ‘जोगी प्रताप’ का रोल निभाते नजर आने वाले हैं। वहीं, कुशन नंदी के द्वारा इस फिल्म को डायरेक्ट किया गया है। वहीं अगर इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो नवाज के अलावा इस फिल्म में नेहा के साथ संजय मिश्रा, महाअक्षय चक्रवर्ती, जरीना अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं।
ऐसे शुरू होता है रोमांटिक ड्रामा
वहीं, इस फिल्म में नवाज एक शादी करवाने वाली इवेंट कंपनी के मालिक हैं, जो अपनी जुगाड़ के लिए फेमस हैं। वहीं उनकी मुलाकात फिर नेहा शर्मा से होती है जो शादी नहीं करना चाहती हैं और इस तरह से ये रोमांटिक ड्रामा शुरू होता है।