---विज्ञापन---

बारिश में हो रही थी शूटिंग, कैमरे के सामने फट गई इस हसीना की ड्रेस, शर्म से पानी-पानी हुई एक्ट्रेस

Nargis Dutt: आज के जमाने से लेकर पुराने जमाने तक की हसीनाओं के साथ कई बार ऐसा हुआ है कि शूट करते वक्त या फिर पब्लिक में उनकी ड्रेस ने उन्हें धोखा दे दिया। आज हम आपके पुराने जमाने की एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 14, 2024 12:46
Share :
Nargis Dutt
Nargis Dutt

Nargis Dutt: कैमरे के सामने हो या फिर पब्लिक में कई बार ये सुनने में आता है कि अभिनेत्रियों की ड्रेस ने उन्हें धोखा दे दिया। इस लिस्ट में आज के जमाने से लेकर पुराने जमाने तक की हसीनाएं शामिल हैं। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड की दिग्‍गज अदाकारा और सुनील दत्‍त की पत्‍नी नरगिस दत्‍त के साथ भी हुआ था। जी हां, कैमरे के सामने नरगिस की ड्रेस ने उन्हें धोखा दे दिया था। आइए जानते हैं कि क्या था ये किस्सा?

क्या था नरगिस के साथ हुआ ये मामला?

दरअसल, 1960 में फिल्म ‘मदर इंडिया’ की शूटिंग शुरू हुई, लेकिन फिर इसे 6 साल को लिए रोक दिया गया। 1966 में फिर से फिल्म की शूटिंग शुरू हुई और नरगिस भी सेट पर मौजूद थी। एक दिन जब फिल्म की शूटिंग चल रही थीं तो इस दौरान नरगिस को बारिश में एक मंदिर का दरवाजा खटखटाना था। इस सीन को शूट करने के लिए नरगिस ने फ्रॉक पहनी थी और वह पूरी तरह भीग चुकी थीं।

---विज्ञापन---

दरवाजे में अटक गई थी एक्ट्रेस की ड्रेस

बारिश हो रही थी और जैसे ही नरगिस सीन को शूट कर रही थी, तो तभी सेट पर अचानक से उनका पैर फिसल गया और वो सीधा दगवाजे से टकरा गईं। इस दौरान नरगिस भीगी थी, तो उनकी भीगी हुई ड्रेस दरवाजे में अटक गई और फट गई। हालांकि, इस दौरान नरगिस ने दिमाग से काम लिया और सीधा दरवाजे से सटकर खड़ी हो गईं।

Nargis Dutt

Nargis Dutt

लोगों को खूब पसंद आई थी एक्ट्रेस की फिल्म

इसके बाद एक्ट्रेस को वहां मौजूद स्पॉटब्वॉय ने तौलिया दिया और नरगिस वहां से बाहर आ सकीं। इस फिल्म से नरगिस को एक अलग ही पहचान मिली थी और ये लोगों को बेहद पसंद आई थी। फिल्म के बाद एक्ट्रेस को खूब पॉपुलैरिटी मिली और उनके पास काम देने वालों की लाइनें लगने लगी। नरगिस को इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।

---विज्ञापन---

करियर के पीक पर छोड़ी इंडस्ट्री

नरगिस दत्त की बात करें तो वो एक बेहद कमाल की एक्ट्रेस हैं। हिंदी सिनेमा को कमाल की फिल्में देने वाली नरगिस ने करियर के पीक पर सुनील दत्त से शादी कर ली और फिर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। शादी के वक्त नरगिस पति सुनील दत्त से ज्यादा सक्सेसफुल हुआ करती थीं। हालांकि, नरगिस का जीवन चुनौतियों और दर्द से भरा रहा।

यह भी पढ़ें- Kanguva X Review: सूर्या और बॉबी देओल की जोड़ी लोगों को कैसी लगी? क्या कहती है इंटरनेट की पब्लिक?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 14, 2024 12:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें