बिग बॉस 17 भी अपने बाकी सीजन की तरह काफी हिट रहा। शो के विनर मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) रहे जिन्हें ट्रॉफी और 50 लाख रुपए के अलावा एक शानदार कार मिली। मुनव्वर की इस जीत से उनके फैंस भी काफी खुश हैं। खैर अब शो की हैप्पी एडिंग हो चुकी है लेकिन मुनव्वर किसी न किसी वजह से आए दिन चर्चा में बने हुए हैं। बिग बॉस के घर से आने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना पहला लाइव रखा। इस दौरान कॉमेडियन ने घर में अपनी सबसे खास दोस्त मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) का जमकर मजाक उड़ाया है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
सकेंड रनर-अप रहीं मन्नारा
आपको बता दें कि मन्नारा चोपड़ा बिग बॉस 17 की सकेंड रनर-अप थीं। उन्होंने मुनव्वर फारुकी और अभिषेक कुमार के साथ टॉप 3 में अपनी जगह बनाई लेकिन विनर बनने से चूक गईं। भले ही मन्नारा चोपड़ा शो जीत नहीं पाई हों लेकिन वह लाइमलाइट में जरूर आ गई हैं। इंस्टाग्राम बायो में भी एक्ट्रेस ने खुद को ‘विनर इन फीमेल कैटेगरी’ बताया है, जिसे लेकर मुनव्वर फारुकी ने उन्हें रोस्ट कर दिया है।
#MunawarFaruqui roasts #MannaraChopra 😂https://t.co/6OH1zkE9g7
— The Khabri (@TheKhabriTweets) February 3, 2024
हाउसमेट्स को किया रोस्ट
इंस्टाग्राम पर लाइव आने के दौरान मुनव्वर फारुकी ने मन्नारा चोपड़ा के ‘विनर इन फीमेल कैटेगरी’ का काफी मजाक उड़ाया। कॉमेडियन ने कहा, ‘मैं आप सबको बताना चाहता हूं कि औरा (Aoora) ‘विनर इन एनआरआई’ कैटेगरी हैं, जबकि नावेद सोल (Navid Sole) रनर अप हैं।’ मुनव्वर यहीं नहीं रुके। उन्होंने विक्की जैन (Vicky Jain) को विनर इन हस्बैंड कैटेगरी और अंकिता लोखंडे को विनर इन वाइफ कैटेगरी बताया।’
यह भी पढ़ें : मुनव्वर के Tweet पर भड़के लोग, जानें मनोरंजन जगत की ताजा खबरें
लाइव सेक्शन के दौरान मुनव्वर फारुकी से जब पूछा गया कि वह बिग बॉस हाउसमेंट्स से कब मिलेंगे तो उन्होंने कहा कि वह 105 दिनों तक लगातार उन्हें ही देखते आए हैं। फिलहाल अब उन्हें इन सब से ब्रेक चाहिए। मुनव्वर ने कहा कि उनकी अभिषेक से बात हुई है। वह अभी चंडीगढ़ में हैं। जब वापस आएंगे तो उनसे मुलाकात की जाएगी।