---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कभी गाल खींचे, कभी लगीं गले…, Mrunal Thakur की इस एक्टर संग रोमांटिक फोटोज हुईं वायरल, दोनों लगे क्यूट

Mrunal Thakur Latest Viral Images: बीच में एक्ट्रेस Mrunal Thakur साउथ एक्टर धनुष के साथ शादी को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुईं थी. फिलहाल उन्होंने इस एक्टर के साथ इंस्टाग्राम पर रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं. इसमें मृणाल कभी गाल खींच रहीं, तो कभी गले लगकर फोटोज खिंचवा रही हैं.

Author Edited By : Archi Tiwari
Updated: Jan 24, 2026 13:41
Mrunal Thakur Siddhant Chaturvedi Romantic Photos
Mrunal Thakur Siddhant Chaturvedi Romantic Photos

Mrunal Thakur Siddhant Chaturvedi Romantic Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस Mrunal Thakur साउथ के सुपरस्टार Dhanush के साथ शादी की अफवाहों के कारण काफी चर्चा में बनीं हुई थीं. इस बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दूसरे एक्टर संग रोमांटिक फोटोज शेयर कीं. इससे धनुष के संग शादी की अफवाहों पर ताला लग गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं इस रोमांटिक फोटोज में मृणाल और यह एक्टर काफी क्यूट नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ‘क्या विरासत छोड़ूंगा?’, सुनील शेट्टी ने ठुकराया 40 करोड़ के तंबाकू के ऐड का ऑफर, कहा- ‘सब पर दाग…’

---विज्ञापन---

किस एक्टर संग पोस्ट की फोटो?

Mrunal Thakur ने अपनी आने वाली फिल्म “दो दीवाने सहर में” बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. इस बीच मृणाल ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर एक्टर सिंद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) के साथ खूबसूरत क्यूट फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में मृणाल कभी सिद्धांत के गाल और काम खींचते नजर आ रहीं है, तो कभी सिद्धांत उन्हें Kiss करते हुए नजर आ रहे हैं.

गाना किया रिलीज

इस पोस्ट के जरिए मृणाल ठाकुर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘दो दीवाने सहर में (Do Deewane Seher Mein)’ का गाना ‘आसमां आसमां’ रिलीज किया. इस गाने के लिए सिद्धांत और मृणाल ने इतनी खूबसूरत फोटो शेयर की हैं, जिसमें दोनों की कैमिस्ट्री काफी खूबसूरत नजर आ रही है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 70-80 करोड़ के बजट में बनी वो फिल्म, जिसने की थी 100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई, 2015 में हुई थी रिलीज

कब होगी फिल्म रिलीज?

‘दो दीवाने सहर में (Do Deewane Seher Mein)’ 20 फरवरी, 2026 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है. मृणाल और सिद्धांत चतुर्वेदी के फैंस बेसब्री से इस लवस्टोरी के इंतजार में बैठे हुए हैं. इसमें मॉर्डन लव स्टोरी का वादे और पर्फेक्ट लव स्टोरी को लेकर कहानी है. इस फिल्म को रवि उदयावर ने डायरेक्ट किया है. वहीं संजय लीला भंसाली, प्रेरणा सिंह, उमेश कुमार बंसल और भरत कुमार रंगा ने रवि उदयावर फिल्म्स के सहयोग से प्रोड्यूस किया है.

यह भी पढ़ें: धनुष और मृणाल ठाकुर की हुई शादी? साउथ सितारों ने दिया आशीर्वाद, जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

First published on: Jan 24, 2026 01:41 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.