---विज्ञापन---

‘अपनी आंखों से स्कूल को जलते हुए देखा….’ Mohit Raina ने Kashmir में बिताए बचपन को किया याद, सुन कांप जाएगी रूह

Mohit Raina Childhood Memory Of Kashmir: टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले एक्टर मोहित रैना (Mohit Raina) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा बातें नहीं करते। एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को शुरू से ही प्राइवेट रखते आए हैं। लेकिन अब मोहित रैना ने अपने बचपन से जुड़े एक ऐसे किस्से को शेयर […]

Edited By : Ishika Jain | Updated: Sep 11, 2023 14:26
Share :
Mohit Raina Childhood Memory Of Kashmir
Image Credit: Google

Mohit Raina Childhood Memory Of Kashmir: टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले एक्टर मोहित रैना (Mohit Raina) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा बातें नहीं करते। एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को शुरू से ही प्राइवेट रखते आए हैं। लेकिन अब मोहित रैना ने अपने बचपन से जुड़े एक ऐसे किस्से को शेयर किया है जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। मोहित का बचपन किसी आम बच्चे की तरह नहीं था बल्कि कुछ ऐसा था जिसका खौफ एक्टर के दिल में अभी तक बरकार है। अब खुद उन्होंने इस पर बड़ा खुलासा किया है।

यह भी पढ़ें: ‘Kerala Story और Gadar 2 जैसी फिल्में हानिकारक…’ Naseeruddin Shah ने साधा निशाना

---विज्ञापन---

मोहित रैना ने बचपन में देखी गोलीबारी

दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में मोहित रैना से सवाल किया गया कि क्या उन्हें अब भी उनके होम टाउन कश्मीर की याद आती है या नहीं। तो इसपर जवाब देते हुए एक्टर ने कश्मीर में बिताए अपने बचपन के भयानक दिनों को याद किया। मोहित ने बताया कि जब वो 8 या 9 साल के थे तो कश्मीर में हर किसी के लिए ये समय कितना मुश्किल समय था। एक्टर ने अपनी आंखों से अपने स्कूल को जलते हुए भी देखा था। उन्होंने कहा, “ये बहुत पर्सनल बातें हैं और मुझे नहीं लगता कि लोग इन्हें समझ सकते हैं, जैसे सुबह स्कूल जाना और इस बात से अनजान होना कि आप वापस कैसे आएंगे, या गोलीबारी देखना।”

Mohit Raina Childhood Memory Of Kashmir

Image Credit: Google

8 साल की उम्र में झेला ये सब

मोहित रैना ने पुराना किस्सा शेयर करते हुए कहा, ‘जब आप 8 साल के बच्चे होते हैं और अपने माता-पिता और अपने भाई-बहन के साथ सड़क पर खड़े होते हैं और बीच में फायरिंग हो रही होती है। तो आप समझते हैं कि आपने जिंदगी में बहुत कुछ देखा है। यूनिफार्म में खड़े आदमी जब नागरिकों को बचाने की कोशिश करते हैं और उनकी ओर आ रहे होते हैं, लेकिन नागरिक सोचते हैं कि अगर ये लोग उनकी ओर आएंगे तो काउंटर अटैक उन पर भी होगा। जिसके बाद आपको तुरंत फैसला लेना होगा कि क्या करना है और कहां जाना है। ये चीजें आपको जिंदगी में बहुत कुछ सिखाती हैं।”

---विज्ञापन---

टीवी बॉलीवुड और OTT पर कर चुके काम

बात अगर एक्टर के वर्क फ्रंट की करें तो उन्होंने ‘देवों के देव महादेव’, ‘अंतरिक्ष’ और ‘महाभारत’ जैसे टीवी शोज से अपनी एक्टिंग का लौहा मनवाया है। वहीं, OTT पर भी मोहित का जादू फैंस के सिर पर चढ़कर बोलता है। बॉलीवुड में भी एक्टर अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके हैं। ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘शिद्दत’ जैसी फिल्में कर मोहित रैना हर तरफ अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Sep 11, 2023 02:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें