Mithun Chakraborty Mother Passes Away: बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की मां का निधन हो गया है। मिथुन की मां शांतिरानी चक्रवर्ती के निधन की पुष्टि अभिनेता की बेटे नमाशी ने की है। शांतिरानी चक्रवर्ती उम्र जनित बीमारियों से पीड़ित थीं।
शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली है। बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती की मां उनके साथ ही मुंबई में रह रही थीं। मिथुन चक्रवर्ती की मां के निधन पर हर कोई शोक जाहिर कर रहा है। साथ ही फिल्मी जगत की हस्तियों ने भी एक्टर की मां की मृत्यु पर शोक जताया है।
3 साल पहले हुआ था मिथुन के पिता का निधन
बता दें कि मिथुन के पिता बंसत कुमार चक्रवर्ती का निधन 3 साल पहले हुआ था। पिता के बाद अब एक्टर के सिर से मां का साया भी उठ गया है। अब एक बार फिर से अभिनेता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
माता-पिता के साथ जोराबागान के घर में रहते थे मिथुन
बताते चलें कि एक वक्त ऐसा था जब मिथुन चक्रवर्ती अपने माता-पिता और चार भाई-बहनों के साथ जोराबागान के घर में रहा करते थे। वहीं, मायानगरी तक आने का मिथुन का संघर्ष किसी से छिपा नहीं है। आज जो सफलता उन्होंने अर्जित की है, उसे पाने के लिए उन्होंने कठिन संघर्ष किया है।
नमाशी ने की शांतिरानी के निधन की पुष्टि
अब एक्टर मां शांतिरानी चक्रवर्ती ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है। मिथुन की मां के निधन से परिवार शोक में डूबा है। हालांकि शांतिरानी के निधन के बाद तमाम भ्रामक खबरें भी फैलीं, लेकिन इसके बाद मिथुन के छोटे बेटे नमाशी ने शांतिरानी के निधन की पुष्टि की और कहा कि- ‘अफसोस कि खबर सच है, अब हमारी दादी हमारे बीच नहीं रहीं।’
उम्र जनित बीमारियों से पीड़ित थीं शांतिरानी
मिथुन की मां शांतिरानी चक्रवर्ती के निधन से हर ओर शोक की लहर है। साथ ही सभी शोक भी जाहिर कर रहे हैं। बता दें कि एक्टर की मां उम्र जनित बीमारियों से पीड़ित थीं। वहीं, तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने शांतिरानी के निधन पर शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदन व्यक्त की हैं। इस पर उन्होंने लिखा है कि- ‘मिथुन दा और उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति मिले।’