Prajakta Koli Getting Marry Soon: नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिसमैच्ड’ में डिंपल आहूजा का किरदार निभाकर फेमस हुईं प्राजक्ता कोहली अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने जा रही हैं। जल्द ही एक्ट्रेस अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल की दुल्हन बनने के लिए तैयार हैं। इस खबर के आते ही सोशल मीडिया पर बधाई की बाढ़ आ गई है। फैंस एक्ट्रेस को उनकी इस खुशी के लिए बधाई देते नहीं थक रहे हैं। आइए जानते हैं कि प्राजक्ता कब शादी कर रही हैं?
एक्ट्रेस कब करेंगी शादी?
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्राजक्ता कोहली अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल के साथ 25 फरवरी, 2025 को शादी के बंधन में बंध सकती हैं। दोनों एक-दूसरे को करीब 13 साल से डेट कर रहे थे। दो साल पहले सगाई कर चुका ये कपल अब अपने रिश्ते को शादी का नाम देने के लिए तैयार है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Urvashi Rautela ने Daaku Maharaj में 3 मिनट के लिए वसूले 3 करोड़? रिपोर्ट में दावा
फैंस को दी थी गुड न्यूज
जाहिर है कि एक्ट्रेस प्राजक्ता कोहली ने कुछ दिन पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी दी थी कि वह अपने बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल के साथ रिश्ते को नया आयाम देने जा रही हैं। दोनों जल्द ही शादी करेंगे। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ‘मैं अपने परिवार की शुक्रगुजार हूं और ये छोटे-छोटे पल हमें खुशियां देते हैं। हम नई शुरुआत करने जा रहे हैं।’
उधर, शादी की खबर आते ही फैंस ने सोशल मीडिया पर प्राजक्ता कोहली को बधाई देना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा, ‘मैं इतना एक्साइटेड हूं जैसे मुझे शादी में बुलाया जा रहा है, लेकिन मुझे पता है कि मुझे नहीं बुलाया जाएगा।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मेरा दिल शोर कर रहा है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘फाइनली।’ इस तरह यूजर्स कपल को बधाई दे रहे हैं।
कौन हैं प्राजक्ता कोहली?
बता दें कि प्राजक्ता कोहली एक्ट्रेस के अलावा कंटेंट क्रिएटर हैं, जिन्हें उनके फैंस मोस्टलीसेन के नाम से जानते हैं। मुंबई के ठाणे की रहने वाली प्राजक्ता ने 2014 में यूट्यूब से अपना करियर शुरू किया था। अब उनके 7.22 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। कंटेंट और व्लॉग के अलावा प्राजक्ता कई टीवी सीरीज में नजर आ चुकी हैं। उनका पॉपुलर शो ‘मिसमैच्ड’ रहा है, जिसके अब तक दो सीजन आ चुके हैं।