---विज्ञापन---

Mirzapur 3 Bonus Episode Review: फैंस के दिलों के साथ फिर खेल गए ‘मुन्ना भैया’, 25 मिनट कर दिए बर्बाद!

Mirzapur 3 Bonus Episode Review: 'मिर्जापुर सीजन 3' का बोनस एपिसोड रिलीज तो हो गया है, लेकिन इसे देखने के बाद न सिर्फ आपका गुस्सा फूट सकता है बल्कि आपको विश्वासघात वाली फीलिंग भी आ सकती है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Aug 30, 2024 14:58
Share :
Mirzapur 3 Bonus Episode Review
Mirzapur 3 Bonus Episode Review

Mirzapur 3 Bonus Episode Review: (By Ashwani Kumar)मिर्जापुर सीजन 3‘ का बोनस एपिसोड रिलीज हो चुका है। फैंस की एक्साइटमेंट का कोई ठिकाना नहीं रहा। जिसे देखो इस वक्त वो इस एपिसोड को देखने में बिजी है। लोगों ने अपने काम छोड़कर बोनस एपिसोड पर ध्यान लगा दिया है। लेकिन क्या इसके लिए काम छोड़कर समय निकालना वर्थ इट है? अगर आपने अभी तक ये एपिसोड नहीं देखा तो पहले आप ये रिव्यू पढ़े लें ताकि आपको एपिसोड देखते हुए झटका न लगे और आपका दिल न टूटे। अगर आपने एपिसोड देख लिया तो आप इस रिपोर्ट्स से सहमत नजर आएंगे।

एक बार फिर फैंस की उम्मीदों पर फिरा पानी

बता दें, जब ‘मिर्जापुर सीजन 3’ रिलीज हुई थी तो फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर गया था क्योंकि 8 एपिसोड में तो कोई खास कहानी थी ही नहीं। मुन्ना भैया का स्वैग गायब था। गुड्डू भैया किस नशे में थे वो किसी को समझ नहीं आया, गोलू का रोल और स्वैग उनका किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पर कई बार मैच होता नहीं दिखा। पूरा सीजन छोटे और गोलू के बीच प्यार और नफरत दर्शाते हुए ही निकल गया और सारा क्रेडिट सलोनी भाभी अपना ग्लैमर दिखाकर ले गईं। आखिर में थोड़ा एक्शन और वायलेंस दिखा लेकिन फैंस इस सीजन से निराश ही हुए।

बोनस एपिसोड में दिखे डिलीट किए हुए सीन्स

वहीं, बाद में गुड्डू भैया ने फैंस की एक्साइटमेंट ये कहकर बढ़ा दी कि बोनस एपिसोड में मुन्ना भैया की वापसी हो रही है। बीते दिन मुन्ना भैया ने वीडियो जारी कर इस खबर को कन्फर्म किया तो फैंस को लगा कोई ट्विस्ट आएगा और अगले सीजन में उनकी वापसी हो जाएगी। लेकिन इतना माहौल बनाने के बाद बोनस एपिसोड ने एक बार फिर फैंस की उम्मीदें चकनाचूर कर दी हैं। अब बोनस एपिसोड तो आया है लेकिन मुन्ना भैया की वापसी नहीं हुई बल्कि वो तो बस इस एपिसोड में एंकरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। 25 मिनट के इस एपिसोड में खाली सीरीज के डिलीट किए हुए सीन हैं।

यह भी पढ़ें: Urvashi Rautela के साथ काम करने का सुनहरा मौका, एक्ट्रेस ने फैंस को दिया कौन-सा बड़ा ऑफर?

मेकर्स ने फैंस को बनाया बेवकूफ

यानी जो सीन पहले ही बेकार समझकर मेकर्स ने हटा दिए थे अब उन्हें जोड़कर मुन्ना भैया की कमेंट्री के साथ चिपका दिए गए हैं। अब फालतू सीन्स दिखाकर व्यूज बटोरने की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इमोशनल और सरप्राइजिंग ट्विस्ट के नाम पर फैंस को बेवकूफ बनाया गया है। कहीं न कहीं आपको भी ये बोनस एपिसोड देखकर यही लगेगा कि आपके साथ धोखा हुआ है। इस एपिसोड में बस एक ही चीज अच्छी है जब मुन्ना भैया मौत के बाद नर्क में शरद शुक्ला पर अपनी पत्नी माधुरी के साथ फ्लर्ट करने पर गुस्सा करते हैं। जिसका मतलब है आपको इसे देखकर अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए।

HISTORY

Written By

Ishika Jain

First published on: Aug 30, 2024 02:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें