---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Gossip Girl Death: सिनेमा जगत की गॉसिप गर्ल फेम मशहूर एक्ट्रेस का निधन, को-एक्ट्रेस ने लिखा इमोशनल नोट

Michelle Trachtenberg Passed Away: फेमस अमेरिकन एक्ट्रेस मिशेल ट्रैचेनबर्ग के अचानक निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। उनका शव न्यूयॉर्क स्थित घर में मिला था।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Feb 27, 2025 10:03
Michelle Trachtenberg Passed Away Gossip Girl Co Actress Blake Lively Share Emotional Post
Michelle Trachtenberg Passed Away. File Photo

Michelle Trachtenberg Passed Away: फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। ‘गॉसिप गर्ल’ और ‘आईस प्रिंसेस’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों और सीरीज का हिस्सा रह चुकीं मशहूर एक्ट्रेस मिशेल ट्रैचेनबर्ग का निधन हो गया है। उनकी उम्र सिर्फ 39 साल थी। बताया जाता है कि एक्ट्रेस 26 फरवरी, बुधवार को अपने न्यूयॉर्क स्थित घर में मृत पाई गई थीं। जैसे ही उनकी मौत की भनक लगी तो पुलिस को सूचना दी गई। न्यूयॉर्क सिटी पुलिस विभाग (NYPD) के मुताबिक जिस वक्त मिशेल ट्रैचेनबर्ग को उनकी मां ने न्यूयॉर्क के मैनहट्टन स्थित अपने अपार्टमेंट में देखा था, उस वक्त एक्ट्रेस बेहोश थीं।

मौत की वजह का खुलासा नहीं

अमेरिकी मीडिया आउटलेट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी एक्ट्रेस मिशेल ट्रैचेनबर्ग ने 39 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि एक्ट्रेस न्यूयॉर्क के मैनहट्टन स्थित अपार्टमेंट में बेहोश पाई गई थीं। जब उन्हें इमरजेंसी में अस्पताल पहुंचाया गया ताे डॉक्टर ने एक्ट्रेस को मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कुछ वक्त पहले मिशेल ट्रैचेनबर्ग ने लीवर ट्रांसप्लांट कराया था। फिलहाल उनकी मौत की असली वजह नहीं रिवील हो सकी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef के 5 सेलिब्रिटी कौन? जो टॉप 5 में बना सकते हैं जगह!

को-एक्ट्रेस को लगा सदमा

एक्ट्रेस मिशेल ट्रैचेनबर्ग की अचानक मौत से को-एक्ट्रेस ब्लेक लाइवली को गहरा सदमा लगा है। उन्होंने श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट लिखी, ‘वह बिजली थी जो जब किसी कमरे में जाती थी तो आपको पता चल जाता था। वह जो करती थी उसमें 200% देती थी। किसी के मजाक पर पूरी तरह हंसती थी। जब उसे गलत का एहसास होता था तो अधिकारियों का सामना करती थी। अपने काम की वह गहराई से परवाह करती थी। वह कितने भी दर्द में क्यों न हो लेकिन दोस्तों के साथ खड़ी रहती थी। वह बहादुर और बोल्ड थी। दुनिया ने मिशेल के रूप में एक बहुत ही संवेदनशील और अच्छे इंसान को खो दिया है।’

मिशेल ट्रैचेनबर्ग का फिल्मी करियर

न्यूयॉर्क में जन्मीं मिशेल ट्रैचेनबर्ग बचपन से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहती थीं। उन्हें 3 साल की उम्र में पहली बार स्क्रीन पर देखा गया था। कई एड्स का हिस्सा रह चुकीं मिशेल ने 10 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। उन्हें 1996 में
आई फिल्म ‘हैरियट द स्पाई’ में कास्ट किया गया। हालांकि मिशेल ट्रैचेनबर्ग को पॉपुलैरिटी ‘टीन ड्रामा’, ‘बफी द वैम्पायर स्लेयर’ और ‘गॉसिप गर्ल’ से मिली थी।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Feb 27, 2025 10:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें