Metro In Dino Vs Jurassic World Rebirth BO Collection: बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन दिनों कब्जा जमाए हुए बैठी है। उसे टक्कर देने के लिए हॉलीवुड की पॉपुलर फ्रेंचाइजी फिल्म जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ भी रिलीज हुई है। दोनों ही फिल्मों की अपनी अलग-अलग फैन फॉलोइंग है। ट्विस्ट ये है कि रिलीज के दो दिन बीत जाने के बावजूद अनुराग बसु की फिल्म अपना इतना दम नहीं दिखा पा रही है कि वह हॉलीवुड फिल्म को टक्कर दे सके। 4 जुलाई को रिलीज हुई मेट्रो इन दिनों का ओपनिंग डे कलेक्शन उसी दिन रिलीज हुई जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ से काफी कम था। दूसरे दिन कमाई में बढ़ोतरी हुई लेकिन कमाई के मामले में फिर भी यह हॉलीवुड फिल्म से पीछे रह गई। आइए एक नजर डालते हैं दोनों फिल्मों के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर…
मेट्रो इन दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी फिल्म मेट्रो इन दिनों साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो का सीक्वल है। इस फिल्म में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, अली फजल, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, सना फातिमा शेख, अनुपम खेर और नीना गुप्ता हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म मेट्रो इन दिनों ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 3.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन शनिवार को मेट्रो इन दिनों ने बढ़त के साथ बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 9.5 करोड़ रुपये हो गया है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
उधर, हॉलीवुड की फ्रेंचाइजी फिल्म जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ भी 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का क्रेज दर्शकों के ऊपर फुलऑन देखने को मिल रहा है। दो दिन में जबरदस्त कमाई करते हुए इसने मेट्रो इन दिनों के छक्के छुड़ा दिए हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ रुपये का कारोबार किया था जबकि दूसरे दिन शनिवार को 13 करोड़ रुपये कमाए हैं। दो दिन में फिल्म का टोटल कलेक्शन 22 करोड़ रुपये हो गया है, जो मेट्रो इन दिनों से बहुत आगे है।
यह भी पढ़ें: Metro In Dino बनाने का आइडिया कैसे आया? Anurag Basu ने रिलीज से पहले किया रिवील