Metro In Dino Vs Jurassic World Rebirth BO Collection: फिल्ममेकर अनुराग बसु ने लंबे वक्त के बाद फिल्म मेट्रो इन दिनों से सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक दी है। इस फिल्म में एक या दो नहीं बल्कि चार जोड़ियों के बीच के खट्टे-मीठे रिश्ते दिखाए गए हैं। जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तो उसे दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। हालांकि फिल्म जब रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर हल्की शुरुआत के साथ आगे बढ़ रही है। आलम ये है कि पांच दिन के अंदर इसके लिए 50 करोड़ रुपये तक कमाना मुश्किल हो गया है। दूसरी ओर हॉलीवुड फ्रेंचाइजी फिल्म जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ठीक-ठाक कमाई के साथ आगे बढ़ रही है। आइए देखें दोनों फिल्मों के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
मेट्रो इन दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन दिनों में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, अली फजल, सना फातिमा शेख, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता और अनुपम खेर हैं। इस मल्टीस्टारर फिल्म को 4 जुलाई को रिलीज किया गया था। वीकेंड के बाद से इसकी कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने सोमवार को 2.5 करोड़ और मंगलवार को 2.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिसके बाद मेट्रो इन दिनों का टोटल कलेक्शन 22.15 करोड़ रुपये हो गया है।
यह भी पढ़ें: Metro In Dino, Maa और Kannappa की OTT रिलीज पर आया अपडेट, कब-कहां देख सकेंगे फिल्म?
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
हॉलीवुड की पॉपुलर फ्रेंचाइजी फिल्म जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ को भी 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म ने अपने वीकेंड पर मोटा कलेक्शन किया था। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर 4.1 करोड़ रुपये और मंगलवार को 4.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
इसके बाद जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का टोटल कलेक्शन 47.35 करोड़ रुपये हो गया है। जल्द ही ये 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी जबकि मेट्रो इन दिनों कमाई के मामले में इससे काफी पीछे है।