Metro In Dino Vs Jurassic World Rebirth BO Collection: 4 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हुईं जिसमें एक अनुराग बसु की मेट्रो इन दिनों है, जबकि दूसरी फिल्म जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ है। दोनों ही फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था क्योंकि दोनों के ट्रेलर ने उनकी एक्साइटमेंट को पहले से बढ़ा रखा था। बीते दिन मेट्रो इन दिनों और जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का आपस में क्लैश देखने को मिला। आइए जानते हैं कि कमाई के मामले में इन दोनों फिल्मों में से किसका पलड़ा ज्यादा भारी रहा?
मेट्रो इन दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन दिनों बीते दिन 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। एडवांस बुकिंग के हिसाब से जैसी उम्मीद की जा रही थी, वैसा असर देखने को मिला है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, मेट्रो इन दिनों ने रिलीज के पहले दिन 3.35 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली है। वैसे तो यह कलेक्शन पहले दिन के हिसाब से बहुत कम है लेकिन वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर करता है कि वीकेंड के मौके पर मेट्रो इन दिनों की कमाई में कितना इजाफा होता है?
गौरतलब है कि मेट्रो इन दिनों में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, अली फजल, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, अनुपम खेर, कोंकणा सेन शर्मा और सना फातिमा शेख लीड रोल में हैं। फिल्म में चार कपल्स की अपनी-अपनी कहानी दिखाई गई है।
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
उधर, मेट्रो इन दिनों को टक्कर देने के लिए 4 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर जुरासिक पार्क फ्रैंचाइजी की अगली फिल्म रासिक वर्ल्ड रीबर्थ रिलीज हुई। इस फिल्म के पिछले जितने भी पार्ट रहे हैं, उन्हें दर्शकों का बेहद अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। यही वजह है कि इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने पहले दिन ओपनिंग डे पर 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पहले ही दिन इसने मेट्रो इन दिनों को जबरदस्त पटखनी दी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड पर जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है?
यह भी पढ़ें: Metro… In Dino X Review: 4 कपल्स के खट्टे-मीठे रिश्तों से क्या इम्प्रेस हुई ऑडियंस? देखें रिएक्शन