---विज्ञापन---

150 फिल्में करने के बाद Soma Laishram पर लगा 3 साल का बैन, अब फूटा एक्ट्रेस का गुस्सा बोलीं ‘बोलने का पूरा अधिकार है…’

Manipuri Actress Soma Laishram Reaction On Ban: आज एक बेहद शॉकिंग खबर सामने आई कि एक मशहूर इंडियन एक्ट्रेस को 3 साल के लिए बैन किया जा रहा है। हैरान की बात तो ये है कि एक्ट्रेस अब तक करीब 150 फिल्में कर चुके है। लेकिन इंडस्ट्री में इतना काम करने के बावजूद अब उन्हें […]

Edited By : Ishika Jain | Updated: Sep 20, 2023 19:10
Share :
Manipuri Actress Soma Laishram Reaction On Ban
Image Credit: Google

Manipuri Actress Soma Laishram Reaction On Ban: आज एक बेहद शॉकिंग खबर सामने आई कि एक मशहूर इंडियन एक्ट्रेस को 3 साल के लिए बैन किया जा रहा है। हैरान की बात तो ये है कि एक्ट्रेस अब तक करीब 150 फिल्में कर चुके है। लेकिन इंडस्ट्री में इतना काम करने के बावजूद अब उन्हें बैन कर दिया गया है और उन्हें काम न देने की धमकी मिली है। जिस पर अब रोक लगाई गई है वो कोई और नहीं बल्कि मणिपुर की फेमस एक्ट्रेस सोमा लैशराम (Soma Laishram) हैं। अब सोमा का इस पूरे मामले पर रिएक्शन भी सामने आ गया है।

यह भी पढ़ें:  Bigg Boss Season 17 की पहली कंफर्म्ड कंटेस्टेंट का नाम हुआ रिवील, टीवी की ये हसीना अब ट्रॉफी के लिए लड़ेगी जंग

---विज्ञापन---

इस वजह से बैन हुई एक्ट्रेस

बता दें, हाल ही में नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट्स फेस्टिवल में सोमा लैशराम ने पार्टिसिपेट किया था। जिसके बाद उन्हें मणिपुर के एक सिविल सोसाइटी ग्रुप Kangleipak Kanba Lup (KKL) ने उनका विरोध किया और उन पर बैन लगा दिया। अब सोमा लैशराम 3 साल के लिए फिल्मों में एक्टिंग और सोशल इवेंट्स में पार्टिसिपेट नहीं कर सकेंगी। दरअसल, इस संगठन ने कईं बड़ी हस्तियों से दरख्वास्त की थी कि जब तक मणिपुर हिंसा का मुद्दा गरमाया हुआ है तब तक वो ऐसे किसी इवेंट का हिस्सा न बने। लेकिन सोमा लैशराम ने इस बात को नहीं माना और अब उनपर बैन लगा दिया गया है।

---विज्ञापन---

सामने आया सोमा लैशराम का रिएक्शन

ऐसे में अब एक्ट्रेस के इस केस में अपनी चुप्पी तोड़ी है और अपना बयान जारी कर दिया है। उन्होंने अपना एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा है, ‘एक एक्टर और एक सोशल इन्फ्लुएंसर होने के नाते मणिपुर में संकट के बारे में बात करना और बोलना मेरी ज़िम्मेदारी है और मैंने इस मंच को चुना। जिस प्रोग्राम में मैंने हिस्सा लिया वो एक नॉन-प्रॉफिट आर्गेनाईजेशन है। ये कोई ब्यूटी या फैशन शो नहीं है जो मज़े या पार्टी के लिए रखा गया हो। ये एक कल्चरल इवेंट है जहां नार्थ ईस्ट की सभी स्टेट्स का प्रतिनिधित्व उनकी लोकप्रिय शख्सियतों द्वारा किया जाता है। मणिपुर से मैं ही थी। उन्होंने मुझे इनवाइट किया। मैं इस मौके को छोड़ना नहीं चाहती थी।’

एक्ट्रेस ने जताई नाराजगी

एक्ट्रेस साफ तौर पर अपने साथ किए गए इस व्यवहार से नाराज हैं उनके इस वीडियो मैसेज ने क्लियर कर दिया है कि उनका इरादा क्या था।  उन्होंने कहा है कि ‘मैं इसका विरोध करती हूं। एक कलाकार के रूप में मुझे जहां भी और जब भी जरूरत हो बोलने का पूरा अधिकार है। मैंने अपने राज्य और अपनी मातृभूमि के खिलाफ कुछ भी नहीं किया है।’ अब देखना होगा उनके इस बयान के बाद क्या होता है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Sep 20, 2023 07:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें