Malaika Arora Injury Mark: मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह जब भी कैमरे के सामने आती हैं तो पैपराजी उनके फोटोज के लिए बेताब रहते हैं। उनकी झलकियां सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती हैं। हाल ही में मलाइका ने अपना 48वां जन्मदिन मनाया है। इस खास मौके को उन्होंने काफी अच्छे से सेलिब्रेट किया है। वह हाल ही में 26 अक्टूबर को जिम लुक में स्पॉट हुई थीं, तो उनके पैर पर ऊपर की तरफ काफी बड़ा सा निशान देखा गया था, जिसके बाद फैंस ने खूब सवाल किए थे। अब अभिनेत्री ने इस बात का जवाब दे कि आखिर उनको क्या हुआ था।
चोट पर लोगों किए ऐसे कमेंट्स
एक्ट्रेस के दाएं पैर के ऊपरी हिस्से में एक बड़ा निशान दिखाई दिया था, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई फैंस के मलाइका का हालचाल भी पूछा था। मलाइका की इस चोट को देखने के बाद लोगों का कहना था कि मलाइका इसे सबको दिखा क्यों रही हैं, उन्हें इसको ढंककर रखना चाहिए। फैंस के इन सवालों का मलाइका ने अब जवाब दिया है।
यह भी पढ़ें: Sara ने खोला Shubman Gill का ‘सारा’ राज, बताया किसे डेट कर रहे हैं क्रिकेटर
मलाइका के पैर में आखिर क्या हुआ
हाल ही में बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक के दौरान मलाइका ने उस चोट का कारण बताया। मलाइका ने बताया कि मैं सचमुच बहुत बुरी तरह गिर गई थी, इसमें छिपाने जैसा आखिर है क्या? मलाइका ने आगे कहा, ‘मैं ऐसा कुछ भी नहीं पहन सकती थी कि वो इस चोट को और बढ़ा दे। इसलिए मुझे इसे खुला छोड़ना पड़ा। लोग गिरते हैं, आप खुद को चोट लगाते हैं फिर आप खुद को संभालते हैं और फिर आगे बढ़ते हैं। कुछ चोट निशान छोड़ते हैं और कुछ नहीं, लेकिन यही लाइफ है।’
बॉयफ्रेंड पर लुटाया प्यार
बता दें कि हाल ही में मलाइका को ‘जियो वर्ल्ड प्लाजा लग्जरी मॉल’ के इवेंट में ब्लैक लुक में नजर आई थीं। इतना ही नहीं इस इवेंट में एक्ट्रेस ने ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर पर खूब प्यार भी बरसाया था। इस दौरान मलाइका उन्हें चीयर करती नजर आई थीं।