Mahira Khan Mehendi Pics: इन दिनों पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान (Mahira Khan) खूब सुर्खियों में है। हाल ही में एक्ट्रेस ने शादी की है और इसके बाद से उनकी शादी के फोटोज लगातार सामने आ रहे है, जो सोशल मीडिया पर छाए भी है।
इस बीच अब एक बार फिर से माहिरा खान ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी मेहंदी फंक्शन की झलक शेयर की है।
यह भी पढ़ें- Mission Raniganj का बॉक्स ऑफिस पर रहना हुआ मुश्किल, लगातार गिर रही अक्षय कुमार की फिल्म की कमाई
माहिरा खान ने शेयर की अनदेखी फोटोज
माहिरा खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मेहंदी फंक्शन की लेटेस्ट फोटोज शेयर की है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने एकदम अलग लुक लिया है और उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है। साथ ही एक्ट्रेस ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि नीचे जाने से ठीक पहले असीम ने मेरी बांह पर मोतिया की एक पूरी माला डाल दी। सिर्फ इसलिए.. वह आसिम है और मैं उसकी माहिरू… हमेशा के लिए इंशाअल्लाह। वहीं, अब फैंस भी एक्ट्रेस की फोटोज को खूब लाइक कर रहे हैं।
इस लुक में नजर आई एक्ट्रेस
इन तस्वरों में माहिरा खान के लुक की बात करें तो मेहंदी फंक्शन में उन्होंने अपने एथनिक लुक से हर किसी को दीवाना बनाया है। फोटोज में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने पर्पल कलर का अनारकली सूट पहना है, जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही है। साथ ही उन्होंने ऑरेंज कलर का दुपट्टा लिया है, जो उन्होंने बेहद स्टाइलिश ढंग से पहना है।
फैंस को बेहद पसंद आया एक्ट्रेस का ये लुक
इसके साथ ही माहिरा ने ग्रीन बूंदों वाले चोकर के साथ मिनिमल मेकअप लिया है। साथ ही स्लीक पोनीटेल से एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा किया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस का ग्लो उन्हें और भी खूबसूरत बना रहा है। फैंस भी एक्ट्रेस के लुक को देखकर बेहद खुश है और इसे जमकर लाइक कर रहे हैं। साथ ही इस पर यूजर्स अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं।