L2 Empuraan Box Office Collection Day 2: साउथ सुपरस्टार मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर फिल्म ‘L2 एम्पुरान’ गुरुवार 27, मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। पहले ही दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन करते हुए इस साल मलयालम की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म का खिताब हासिल कर लिया था। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन देखने के बाद कयास लगाए गए थे कि ये वीकेंड पर भी जबरदस्त भौकाल मचा देगी लेकिन ऐसा होते नहीं दिखा है। रिलीज के दूसरे ही दिन ‘L2 एम्पुरान’ की कमाई में तगड़ी गिरावट देखने को मिली है।
एल2 एम्पुरान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
मोहनलाल अभिनीत फिल्म ‘L2 एम्पुरान’ की कमाई में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 11.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। जहां पहले दिन फिल्म ने 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था तो दूसरे दिन उसकी आधी कमाई करने में कामयाब रही है। इसके बाद ‘L2 एम्पुरान’ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 33.25 करोड़ रुपये तक हो पाया है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
रिपोर्ट में कहा गया है कि शुक्रवार को फिल्म ‘L2 एम्पुरान’ की कुल मलयालम ऑक्यूपेंसी 42.13 प्रतिशत थी। इस बीच फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी 4.69 प्रतिशत दर्ज की गई। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वीकेंड के मौके पर शनिवार और रविवार को मोहनलाल की फिल्म के कलेक्शन में फिर से उछाल देखने को मिलेगा?
यह भी पढ़ें: कृष 4′ पर आया अपडेट, एक्टिंग के साथ डायरेक्शन भी संभालेंगे ऋतिक रोशन
क्या ‘सिकंदर’ के लिए खड़ी करेगी मुश्किल?
सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘सिकंदर’ रविवार, 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। सिर्फ एक दिन बाकी रह गया है और इसने अपनी एडवांस बुकिंग में दुनियाभर में 19 हजार से ज्यादा टिकट बेच दिए हैं। इसी के साथ रिलीज से पहले फिल्म ने 5.71 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ऐसे में क्या ‘L2 एम्पुरान’ सलमान खान की ‘सिकंदर’ को टक्कर दे पाएगी? ये देखना दिलचस्प होगा।
लूसिफर की सफलता के बाद बना दूसरा पार्ट
गौरतलब है कि मोहनलाल की फिल्म ‘L2 एम्पुरान’ को पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया है। इसी के साथ उन्होंने फिल्म में एक्टिंग भी की है। ‘L2 एम्पुरान’ साल 2019 में रिलीज हुई ‘लूसिफर’ की सफलता के बाद बनाई गई है, जो इसका दूसरा पार्ट है। फिल्म में मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा टोविनो थॉमस, अभिमन्यु सिंह, इंद्रजीत सुकुमारन और मंजू वारियर भी अहम किरदार में हैं।