---विज्ञापन---

सुसाइड या मर्डर… आखिर कैसे हुई मशहूर टिकटॉकर Kyle Marisa Roth की मौत? 36 साल की उम्र में छोड़ी दुनिया

Tik Tok Star Kyle Marisa Roth Passes Away: मशहूर टिक टॉक क्रिएटर काइल मारिसा रोथ का निधन हो गया है। उन्होंने 36 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस दुखद खबर की जानकारी काइल मारिसा के परिवार ने दी है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Apr 16, 2024 10:47
Share :
Kyle Marisa Roth Passes Away

Tik Tok Star Kyle Marisa Roth Passes Away: पिछले कुछ दिनों से मनोरंजन जगत से कई दुखद खबर सामने आ रही हैं। अब एक और खबर से फैंस का दिल टूट गया है। ब्लाइंड आइटम पढ़ने के लिए मशहूर टिक टॉक क्रिएटर काइल मारिसा रोथ (Kyle Marisa Roth) का निधन हो गया है। उन्होंने महज 36 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। काइल के निधन की पुष्टि उनके परिवार ने की है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए टिकटॉकर की मां ने कहा कि उनकी बेटी अब इस दुनिया में नहीं रही है।

काइल मारिसा की मां ने दी जानकारी

काइल मारिसा रोथ के निधन पर उनकी मां ने भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘यह पर्सनल लाइफ से जुड़ी जानकारी को शेयर करने का प्लेटफॉर्म नहीं है, लेकिन इस प्लेटफार्म से मेरे कनेक्शन काफी पुराने रहे हैं। मेरी बेटी काइल मारिसा का निधन हो गया है। मेरी बेटी प्यार करने और खुलकर जीने में विश्वास रखती थी। उसके जाने से अभी हमें कुछ समझ नहीं आ रहा है। अगले कुछ समय तक ऐसा ही रहेगा। प्लीज एक दूसरे के लिए दयालु रहें।’

बहन ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

अपनी पोस्ट में काइल की मां ने फिलहाल मौत की जानकारी साझा नहीं की है, हालांकि फैंस जानने के लिए उत्सुक हैं कि इतनी कम उम्र में टिक टॉक स्टार का निधन कैसे गया है। इधर, काइल मारिसा की बहन लिंडसे रोथ ने भी सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए अपनी बहन को श्रद्धांजलि दी है। लिंडसे ने लिखा, ‘मेरी बहन का पिछले सप्ताह निधन हो गया है। हमारा परिवार अभी दुख से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है। अभी तक हमें भी नहीं पता चल पाया है कि क्या हुआ था।’

जूलिया फॉक्स ने दी श्रद्धांजलि

उधर, एक्ट्रेस जूलिया फॉक्स ने टिक टॉक स्टार काइल मारिसा रोथ के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने काइल की बहन लिंडसे रोथ की पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, ‘मैं काइल से कभी मिली तो नहीं थी लेकिन मुझे वास्तव में ऐसा फील हो रहा है कि शायद मैं उन्हें पहले से जानती थी। उनके निधन की जानकारी मिलने के बाद से मैं काफी दुखी हूं। मेरे आंसू नहीं रुक रहे हैं। वो सूरज की रोशनी की तरह थीं। उन्हें हम बहुत याद करेंगे।’

HISTORY

Written By

Jyoti Singh

First published on: Apr 16, 2024 09:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें