---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कुणाल कामरा ने ठुकराया बिग बॉस का ऑफर, बोले– मेंटल हॉस्पिटल जाना बेहतर

कुणाल कामरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक शख्स के साथ हुई अपनी बातचीत शेयर की, जो खुद को बिग बॉस के आगामी सीजन के लिए कास्टिंग एजेंट बता रहा है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 9, 2025 12:38

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने दावा किया है कि उन्हें रियलिटी शो बिग बॉस के आगामी सीजन में हिस्सा लेने का ऑफर मिला था, जिसे अभिनेता सलमान खान होस्ट करते हैं। इंस्टाग्राम पर कामरा ने एक कास्टिंग डायरेक्टर के साथ हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसने उनसे इस बात पर चर्चा करने के लिए कोन्टेक्ट किया था।

कुणाल कामरा ने ठुकराया बिग बॉस का ऑफर

कुणाल कामरा एक बातचीत की फोटो शेयर की, जिसमें एक शख्स ने खुद को बिग बॉस के लिए कास्टिंग करने वाला बताया। उस शख्स ने कहा:
मैं इस सीजन के बिग बॉस की कास्टिंग कर रहा हूँ और आपका नाम सामने आया है। मुझे पता है ये आपके प्लान में नहीं होगा, लेकिन ये एक मजेदार प्लेटफॉर्म है जहां आप खुद को दिखा सकते हैं और लोगों को इम्प्रेस कर सकते हैं। क्या हम इस पर बात कर सकते हैं?

---विज्ञापन---

इस पर कुणाल कामरा ने जवाब दिया:

“मुझे तो इससे बेहतर लगेगा कि मैं किसी पागलखाने में भर्ती हो जाऊं…”
उन्होंने ये मैसेज सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ के गाने के साथ शेयर किया।

---विज्ञापन---

अभी ये क्लियर नहीं है कि उन्हें बिग बॉस ओटीटी के लिए बुलाया गया था या बिग बॉस 19 के लिए।

 

कुणाल हाल ही में किस विवाद में आए?

मुंबई में अपने एक स्टैंड-अप शो के दौरान कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कुछ मजाक किए थे। इसके बाद उनके खिलाफ पुलिस ने मानहानि और गलत बातें फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया और उन्हें समन भेजा गया।

इस विवाद के बाद उन्हें करीब 500 धमकी भरे मैसेज मिले। इसके डर से उन्होंने मुंबई छोड़कर तमिलनाडु में शरण ली। बाद में उन्होंने मद्रास हाईकोर्ट से गिरफ्तारी से बचने के लिए सुरक्षा मांगी और उन्हें अंतरिम राहत मिल गई।

इसके अलावा बुकमायशो नाम की टिकट वेबसाइट से भी उनका विवाद हुआ। कुणाल ने कहा था कि उन्हें शो लिस्ट से हटाया जा रहा है। इस पर बुकमायशो ने जवाब दिया कि तथ्य सही तरीके से नहीं बताए गए हैं और उन्होंने अपनी सफाई दी।

 

ये भी पढ़ें – श्रीलीला संग अफेयर की खबरों पर कुछ ऐसा बोले कार्तिक आर्यन, खुश हो जाएंगी फैंस

 

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 09, 2025 12:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें