---विज्ञापन---

करोड़पति बिजनेसमैन गुलाम गौस दीवानी कौन? जिसे डेट कर रही TV की ये हसीना

Krystle Dsouza Dating Rumor: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा अपने ​रिलेशनशिप की खबरों को लेकर चर्चा में आ गई हैं। आइए जानते हैं कि ​किस पर एक्ट्रेस का दिल आया है?

Author Edited By : Jyoti Singh
| Updated: Nov 28, 2024 06:51
Share :
Krystle Dsouza.

Krystle Dsouza Dating Rumor: टीवी के पॉपुलर शो ‘एक हज़ारों में मेरी बहना है’ से रातोंरात फेमस हुईं एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं। कभी एक्टर ऋत्विक धनजानी के साथ अफेयर की खबरों से सुर्खियां बटोर चुकीं क्रिस्टल अब लगता है कि किसी और के प्यार में गिरफ्त हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस दुबई के करोड़पति बिजनेसमैन गुलाम गौस दीवानी को डेट कर रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में क्रिस्टल ने अपने मैरिज प्लान पर भी बात की।

कौन हैं गुलाम गौस दीवानी?

बता दें कि गुलाम गौस दीवानी एक कश्मीरी हैं, जो फिल्म ‘टेबल न. 21’ में भी दिखाई दे चुके हैं। कश्मीर में उनकी ट्रैवल एजेंसी चलती है, जबकि मुंबई के बांद्रा में उनका एक आलीशान रेस्टोरेंट भी है। हाल ही में एक इंटरव्यू में क्रिस्टल ने गुलाम संग डेटिंग की खबरों पर बात की। उन्होंने कहा कि जिनके पास दो सेंस, ब्रेन सेल्स है, उसे यह समझ आ जाएगा।

---विज्ञापन---

क्रिस्टल ने अपने मैरिज प्लान पर बात करते हुए कहा कि वह किसी रिश्ते को तब तक लेबल नहीं करना चाहती हैं, जब तक उनकी उंगली में अंगूठी नहीं आ जाती। वो अंगूठी नहीं जो उन्होंने खुद खरीदी है। एक्ट्रेस की इस बात से क्लीयर है कि वह गुलाम गौस दीवानी के साथ शादी के बाद ही अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने के मूड में हैं।

---विज्ञापन---
First published on: Nov 28, 2024 06:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.