Kriti Kharbanda Health Update: अभिनेत्री कृति खरबंदा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस खुद से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती है। सोशल मीडिया पर कृति के तमाम पोस्ट नजर आते रहते हैं और फैंस को भी एक्ट्रेस के पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है। हालांकि, हाल ही में कृति ने जो पोस्ट शेयर किया है, वो फैंस की टेंशन बढ़ा रहा है। कृति ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में जानकारी दी है कि वो बीमार हैं।
कृति खरबंदा ने शेयर किया पोस्ट
दरअसल, कृति खरबंदा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इस पोस्ट में कृति ने लिखा कि हैलो, लाइफ का छोटा-सा अपडेट, बीता हफ्ता खराब रहा और उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में ठीक हो जाऊंगी। प्यार और ज्ञान, जो हमेशा आपकी मदद करेगा।
बीते साल की थी शादी
कृति का ये पोस्ट सामने आने के बाद फैंस टेंशन में आ गए हैं और लोगों को उनकी चिंता सताने लगी है, लेकिन टेंशन की बात नहीं है क्योंकि कृति के पोस्ट से साफ है कि वो जल्दी ही रिकवर कर लेंगी। गौरतलब है कि कृति सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और कुछ ही टाइम पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया था, जिसमें वो अपने पति पुलकित सम्राट के साथ खास पल बीता रही थी। साल 2024 में पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने शादी की थी। दोनों की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद आती है और लोग उन्हें खूब प्यार देते हैं।
14 फेरे में आई थी नजर
कृति की बात करें तो उन्होंने साल 2009 से तेलुगु फिल्म ‘बोनी’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। साल 2016 की फिल्म ‘राज: रीबूट’ से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की थी। एक्ट्रेस ने ‘शादी में जरूर आना’, ‘हाउसफुल 4’ और ‘पागलपंती’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया और लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई। उन्हें आखिरी बार रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ’14 फेरे’ में विक्रांत मैसी के साथ देखा गया था। फिल्म का प्रीमियर जुलाई 2021 में जी5 पर हुआ था।
फिल्म ‘रिस्की रोमियो’
इतना ही नहीं बल्कि इसके बाद कृति निर्देशक अबीर सेनगुप्ता की अपकमिंग कॉमेडी फिल्म ‘रिस्की रोमियो’ में सनी सिंह के साथ नजर आने वाली हैं। पिछले साल ये जानकारी भी सामने आई थी कि वो राणा दग्गुबाती के साथ एक अपकमिंग मनोरंजन फिल्म में काम करेंगी।
यह भी पढ़ें- Urvashi Rautela की मां अस्पताल में भर्ती, एक्ट्रेस ने पोस्ट कर की दुआ की अपील