---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

पहले लगाए जयकारे, फिर उतारी टी-शर्ट… इंडिया आते ही Kristen Hanby और Jackson Doherty का वीडियो वायरल

Kristen Hanby, Jackson Doherty: मशहूर विदेशी यूट्यूबर क्रिस्टन हैनबी और जैक्सन ओ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि इस वीडियो में ऐसा क्या है, जो ये इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Feb 22, 2025 14:07
Kristen Hanby, Jackson Doherty
Kristen Hanby, Jackson Doherty

Kristen Hanby, Jackson Doherty: सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियोज वायरल हो जाते हैं, जो चर्चा में आ जाते हैं। हाल ही में इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो सामने आया, जो आते ही वायरल हो गया। वीडियो किसा और का नहीं बल्कि मशहूर विदेशी यूट्यूबर क्रिस्टन हैनबी और जैक्सन ओ डोहर्टी का है। आइए जानते हैं कि आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या है, जो लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं?

ऑटो में सवारी करते आए नजर 

दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसे viralbhayani ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विदेशी यूट्यूबर क्रिस्टन हैनबी और जैक्सन ओ डोहर्टी दोनों ही बेहद मजे से ऑटो की सवारी कर रहे हैं। इस दौरान जैसे ही ऑटो रुकता है, तो जैक्सन ओ डोहर्टी पहले पैप्स को नमस्ते करते हैं। साथ ही क्रिस्टन हैनबी कहते हैं कि हर-हर महादेव।

---विज्ञापन---

बॉडी की फ्लॉन्ट

इसके बाद जैक्सन नीचे उतरते हैं और अपनी टी-शर्ट उतारकर अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते हैं। इस दौरान पैप्स भी चियर-अप करते हैं। इतना ही नहीं बल्कि भारत में बिताए इन खास पलों को क्रिस्टन हैनबी अपने फोन के कैमरे में कैद कर लेते हैं। वहीं, अब दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर भर-भरकर रिएक्शन दे रहे हैं।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

यूजर्स ने किया रिएक्ट

यूट्यूबर क्रिस्टन हैनबी और जैक्सन ओ डोहर्टी के इस वीडियो पर ज्यादातर लोगों ने दिल का इमोजी और फायर इमोजी बनाया है। साथ ही कुछ यूजर्स ने हर-हर महादेव भी लिखा है। इसके अलावा अगर इन दोनों के बारे में बात करें तो यूट्यूबर क्रिस्टन हैनबी वो सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर हैं। हैनबी ने 21 सितंबर, 2011 को अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया, तब से उनका करियर बढ़ रहा है और उनके लाखों में फॉलोअर्स हैं।

सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर हैं दोनों

वहीं, अगर जैक्सन ओ डोहर्टी की बात करें तो जैक्सन भी सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर हैं और उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी फेसबुक से मिली है, जहां पर उनके 5 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा उन्हें इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फनी वीडियो, व्लॉग और फोटोज शेयर करने के लिए भी जाना जाता है। इन दिनों क्रिस्टन हैनबी और जैक्सन ओ डोहर्टी दोनों ही इंडिया आए हुए हैं।

यह भी पढ़ें- Ranbir, Kareena, Karisma नहीं, तो फिर कौन है सबसे अमीर कपूर, जिनकी नेटवर्थ 550 करोड़ रुपये

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Feb 22, 2025 02:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें