---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

फिल्म के सेट पर बड़ा हादसा, स्टंट आर्टिस्ट की मौके पर मौत

Kollywood Famous Stunt Artist Raju Died: कॉलीवुड के फेमस स्टंट आर्टिस्ट राजू का फिल्म के सेट पर कार स्टंट करते समय निधन हो गया। इस बात की जानकारी तमिल एक्टर विशाल ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करके दी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Jul 13, 2025 18:08
Kollywood Famous Stunt Artist Raju Died
स्टंट आर्टिस्ट राजू का फिल्म के सेट पर मौत (News24 GFX)

Kollywood Famous Stunt Artist Raju Died: कॉलीवुड के फेमस स्टंट आर्टिस्ट राजू की फिल्म के सेट पर कार स्टंट करते समय हुए हादसे में मौत हो गई। ये हादसा एक्टर आर्या की अपकमिंग फिल्म के सेट पर हुआ है। जानकारी के अनुसार 13 जुलाई की सुबह फिल्म सेट पर कार स्टंट करते समय दुर्घटना के शिकार हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्टंट आर्टिस्ट राजू की मौत की जानकारी तमिल एक्टर विशाल ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करके दी। उन्होंने कहा कि इस बात पर यकीन कर पाना बहुत मुश्किल है।

इस पर यकीन कर पाना मुश्किल…

स्टंट आर्टिस्ट राजू के निधन की पुष्टि करते हुए एक्टर विशाल ने एक्स पर एक लंबा और भावुक पोस्ट किया। विशाल ने बताया कि कैसे राजू ने फिल्मों में जानलेवा स्टंट किए थे। विशाल ने एक्टर आर्या और डायरेक्टर पीए रंजीत को टैग करते हुए लिखा कि इस बात पर यकीन कर पाना बहुत मुश्किल है कि स्टंट आर्टिस्ट राजू का आज सुबह फिल्म के लिए कार स्टंट करते हुए गाड़ी पलटने से निधन हो गया। उन्होंने बताया कि वे राजू को कई सालों से जानते हैं। राजू ने उनकी फिल्मों में भी कई जोखिम भरे स्टंट बार-बार किए हैं। वे एक बहुत बहादुर इंसान थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘धड़क 2’ को सिद्धांत और तृप्ति ने तुरंत कहा था ‘हां’, रोने पर मजबूर कर देगी फिल्म

राजू के परिवार का हमेशा देंगे साथ…

विशाल ने आगे लिखा कि राजू के परिवार के साथ उनकी गहरी संवेदनाएं हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करें। इस दौरान उन्होंने साफ कहा कि उनकी ये संवेदनाएं सिर्फ इस ट्वीट तक सीमित नहीं हैं। वह राजू के परिवार के बेहतर भविष्य के लिए भी हमेशा उनके साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि वह उसी फिल्म इंडस्ट्री से हैं जिसमें राजू ने अपनी फिल्मों में योगदान दिया है।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 13, 2025 05:34 PM