---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Kis Kis ko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की फिल्म कब होगी रिलीज? इस महीने लग सकता है कॉमेडी का तड़का

कपिल शर्मा की पहली फिल्म किस किस को प्यार करूं का दूसरा पार्ट इस साल आने की उम्मीद है। पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी, इसलिए दर्शकों को लगता है कि किस किस को प्यार करूं 2 भी एक मजेदार शादी और कॉमेडी से भरपूर फिल्म होगी।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 13, 2025 19:03

कपिल शर्मा की पहली फिल्म ‘किस-किस को प्यार करूं’ का सीक्वल ‘किस-किस को प्यार करूं 2’ एक बार फिर चर्चा में है। फिल्म की रिलीज डेट को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। इस बार भी फिल्म शादी और कॉमेडी से भरपूर होगी, जिसमें कपिल शर्मा का किरदार अलग-अलग संस्कृतियों की लड़कियों से शादी करके एक मजेदार झंझट में फंस जाएगा। पहले भाग की तरह, इस बार भी कहानी में खूब सारा मजाक, उलझन और कंफ्यूजन देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी कपिल के उस किरदार के इर्द-गिर्द घूमेगी, जिसने कई शादियां कर रखी हैं और उसकी पत्नियों को एक-दूसरे के बारे में कुछ नहीं पता।

किस महीने फिल्म रिलीज होने की है उम्मीद

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘किस-किस को प्यार करूं 2’ को सितंबर 2025 में रिलीज करने की योजना है। रिपोर्ट में एक सूत्र ने बताया कि 26 सितंबर 2025 की तारीख पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है, क्योंकि इसी हफ्ते में पहली फिल्म 25 सितंबर 2015 को रिलीज हुई थी। हालांकि, अभी कोई तारीख पक्की नहीं हुई है।

---विज्ञापन---

फिल्म की स्टारकास्ट

इस फिल्म में कपिल शर्मा और मंजोत सिंह फिर से अपने पुराने किरदारों में दिखेंगे। फिल्म को अनुकल्प गोस्वामी डायरेक्ट कर रहे हैं, और इसे रत्न जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट और अब्बास-मस्तान फिल्म प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनाई जा रही है। मंजोत सिंह के दोबारा जुड़ने से फिल्म में कॉमेडी का तड़का और मजेदार हो सकता है। फिल्म में कुछ नए किरदार भी जोड़े जा सकते हैं जिससे कॉमेडी और बढ़ेगा।

फिल्म के प्रमोशन के लिए मेकर्स ने कुछ पोस्टर्स शेयर किए हैं, जिनमें हर शादी किसी त्योहार से जुड़ी हुई है, जैसे ईद, राम नवमी, बैसाखी और ईस्टर। इससे लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि फिल्म में क्या ट्विस्ट आने वाला है। हालांकि अभी तक फिल्म में काम कर रहीं एक्ट्रेसेज के नाम नहीं बताए गए हैं, लेकिन खबरें हैं कि परुल गुलाटी और त्रिधा चौधरी कपिल शर्मा के साथ नजर आ सकती हैं।

कपिल शर्मा ने क्या कहा ?

कपिल शर्मा ने न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि ‘ज्विगाटो’ के ट्रेलर के बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिले, लेकिन उनमें ज्यादातर में उन्हें गंभीर रोल निभाने थे। उन्होंने कहा, “मैं वही फिल्में करना चाहता हूं जो दिल से जुड़ें। ये मेरी पहली प्राथमिकता है और हमेशा रहेगी। मैं सिर्फ पैसे कमाने के लिए फिल्में नहीं करना चाहता, क्योंकि मैंने काफी कमा लिया है। मैं बहुत अमीर हूँ।”

हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है, लेकिन फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है। जिस तरह की कॉमेडी और धमाल यह फिल्म लाने वाली है, उससे लगता है कि ‘किस किस को प्यार करूं 2’ बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट हो सकती है।

ये भी पढ़ें- पियर्स मॉर्गन शो में रणवीर अल्लाहबादिया की एंट्री से इंटरनेट पर हंगामा, लोग बोले- ‘क्या वाकई ये एक्सपर्ट हैं?’

 

 

 

 

First published on: May 13, 2025 07:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें