---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘क्या मैं प्रोफेसर बन जाऊंगा?’ राम मंदिर को लेकर खेसारी लाल यादव ने फिर दिया बड़ा बयान

Khesari Lal Yadav: पॉपुलर भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों जमकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस बीच खेसारी ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिससे वो फिर चर्चा में आ गए हैं. आइए जानते हैं कि खेसारी ने क्या कहा है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Nov 6, 2025 18:49
Khesari Lal Yadav
Khesari Lal Yadav. image credit- instagram

Khesari Lal Yadav: पॉपुलर भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों चुनावी प्रचार में बिजी चल रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव की पहले चरण में आज 6 नवंबर को वोटिंग हुई. खेसारी भी आरजेडी से छपरा से चुनावी मैदान में हैं. इस बीच खेसारी लाल यादव ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसकी वजह से वो फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. आइए जानते हैं कि खेसारी ने अपने इस बयान में क्या कहा है?

क्या बोले खेसारी लाल?

दरअसल, हाल ही में खेसारी लाल यादव मीडिया से बात करते नजर आए. इस दौरान खेसारी ने मीडिया से कहा कि राम मंदिर पढ़कर क्या मैं मास्टर बन जाऊंगा, राम मंदिर में पढ़कर क्या मैं प्रोफेसर बन जाऊंगा या फिर मैं अफसर बन जाऊंगा? वो आस्था और ये एक अलग विषय है, लेकिन शिक्षा से इंसान देश चला सकता है. मैं यही बोलता हूं कि शिक्षा जरूरी है. आप राम मंदिर बनाओ, मस्जिद बनाओ, सब बनाओ, लेकिन शिक्षा और हमारे बच्चो के भविष्य के लिए भी काम करो ना.

मैं अपने बयान पर कायम हूं- खेसारी

खेसारी ने अपनी बात को आगे पूरा करते हुए कहा कि हमारे लिए रोजी-रोजगार भी तो दो, उसके लिए ट्रंप को वोट करेंगे हम? नहीं ना, हम तो आपको ही किए हैं. मैं अपने बयान पर कायम हूं. मैं ये नहीं कह रहा हूं कि मत बनाओ, मैं ये कह रहा हूं कि राम मंदिर बनाओ लेकिन हमारे बच्चों के भविष्य के लिए बेहतर यूनिवर्सिटी भी दो. अब खेसारी का ये बयान चर्चा में आ गया है और सोशल मीडिया पर इसके बारे में बातें हो रही हैं.

चुनावी मैदान में खेसारी

गौरतलब है कि खेसारी लाल यादव, आरजेडी की टिकट पर छपरा से चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि, खेसारी के अलावा इस बार कई भोजपुरी सितारे चुनावी मैदान में हैं, लेकिन खेसारी इस जंग को अकेले ही लड़ते नजर आ रहे हैं. खेसारी के पास किसी बड़े स्टार को सपोर्ट नहीं है और वो अपने दम पर ही इसे लड़ रहे हैं. देखने वाली बात होगी कि इस छपरा सीट पर किसकी जीत होगी?

यह भी पढ़ें- Anunay Sood की आखिरी चैट आई सामने, RJ Mahvash के साथ की थी ये बात

First published on: Nov 06, 2025 06:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.