---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘एक बीवी पर रहता हूं…’, खेसारी लाल का पवन सिंह पर तंज, पावरस्टार बोले- ‘स्टार बनाने के नाम पर 500 जिंदगियां बर्बाद कर दी’

Khesari Lal Vs Pawan Singh: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच खेसारी लाल यादव और पवन सिंह इन दिनों काफी चर्चा में हैं. दोनों के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है. ऐसे में अब खेसारी ने पवन पर तंज कसा और बात परिवार पर आई तो पावरस्टार ने भी उनकी पोल खोल दी.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 4, 2025 17:27
Khesari Lal, Khesari Lal Yadav, Khesari Lal takes a dig on Pawan Singh, Pawan Singh Married Life
खेसारी लाल वर्सेज पवन सिंह. (File photo)

Khesari Lal Vs Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा के स्टार एक्टर्स इन दिनों दो भागों में बंट गए हैं. एक तरह जहां इंडस्ट्री के दिग्गज रवि किशन, पवन सिंह, मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव निरहुआ बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं. वहीं, खेसारी लाल यादव आरजेडी की तरफ से छपरा से चुनावी मैदान में हैं. खेसारी अकेले ही बीजेपी के स्टार एक्टर्स को जवाब दे रहे हैं. इनके बीच जोरदार तरीके से जुबानी जंग हो रही है. इसी बीच पवन सिंह और खेसारी लाल में तनातनी एक बार फिर से मच गई है. ट्रेंडिंग स्टार ने उन पर पत्नी ज्योति को लेकर तंज कसा तो तिलमिलाए पावरस्टार ने भी पलटवार किया और उनकी पोल-पट्टी खोल दी. चलिए बताते हैं दोनों ने एक-दूसरे को क्या कुछ कहा.

दरअसल, खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के बीच जुबानी जंग बिहार चुनाव के बीच शुरू हुई. हाल ही में खेसारी ने पवन सिंह और निरहुआ को लेकर कहा कि उनका करियर किसी ने नहीं बनाया है. इस पर पवन सिंह ने उन्हें कहा था कि वह अपनी बात पर नहीं टिकते हैं. क्योंकि पहले कई बार वह कह चुके हैं कि अगर निरहुआ, पवन सिंह और मनोज तिवारी उन्हें सपोर्ट ना करते तो वह कभी यहां तक नहीं पहुंच पाते.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मालती चाहर हैं अमाल मलिक की सीक्रेट गर्लफ्रेंड? बेटे की लव लाइफ पर पिता ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘सपना था कि…’

पलटू कहे जाने पर बोले थे खेसारी लाल

अब पवन सिंह का उन्हें बात पर पलटने वाला कहने के बाद RJD नेता और भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह को लेकर कहा, ‘वह मेरे बड़े भाई हैं, उन्होंने हाल ही में कहा था, ‘मैं एक पानी पे नहीं रहता’ लेकिन मैं उनसे कहता हूं कि ‘मैं कम से कम एक बीवी के साथ तो रहता हूं.’ इतना ही नहीं, उन्होंने पवन सिंह और निरहुआ का उन करियर के लिए योगदान को लेकर कहा कि वह उन दोनों को अपना आदर्श मानते हैं. लेकिन, ये उन दोनों को उनका कर्मदाता या भगवान नहीं बनाता है. खेसारी ने ये भी कहा था कि वह किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ’60-70 किलो का बेवड़ा था…’, शराबी था ‘आंखें’ फिल्म का बंदर, गोविंदा और चंकी पांडे से डबल थी फीस

पवन सिंह ने लगाया खेसारी पर गंभीर आरोप

इसके बाद पवन सिंह भी शांत नहीं रहे. उन्होंने खेसारी पर पलटवार करते हुए गंभीर आरोप तक लगा दिया. पवन सिंह ने दावा किया कि वह उनकी वास्तविकता जानते हैं. क्या उन्हें कहना चाहिए कि उन्होंने स्टार बनाने के नाम पर 500 जिंदगियां बर्बाद कर दी हैं? पवन ने आगे कहा कि वह ऐसी बात नहीं कहना चाहते. इसके बारे में बाद में बात करेंगे. अब पावरस्टार का ये बयान वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि खेसारी और पवन सिंह का विवाद पहले भी हो चुका है. ट्रेंडिंग स्टार पहले भी उनकी शादीशुदा जिंदगी पर कमेंट करने से पीछे नहीं रहे हैं. पिछले विवाद में तो बात मर्दानगी तक पहुंच गई थी. देखना होगा कि चुनाव के बाद दोनों स्टार्स के बीच फिर सुलह हो पाती है या फिर विवाद का नया रूप ले लेगी.

यह भी पढ़ें: ‘ममूटी को डिजर्व नहीं करते’, प्रकाश राज ने नेशनल अवॉर्ड्स को बताया ‘कॉम्प्रोमाइज्ड’, कहा- ‘ये फाइल्स और पाइल्स…’

First published on: Nov 04, 2025 05:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.