Khatron Ke Khiladi 14 Elimination: रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 14‘ दर्शकों का काफी मनोरंजन कर रहा है। शो में आए खिलाड़ी खतरों से सामना तो कर ही रहे हैं। इसके अलावा उनमें जंग भी खूब देखी जा रही है। कुल मिलाकर कहा जाए तो स्टंट बेस्ड ये शो रियलिटी शो बिग बॉस वाली फील दे रहा है। इस हफ्ते आए शो में रोहित शेट्टी ने सभी खिलाड़ियों को दो टीम में बांटा। पहली टीम की कैप्टन सुमोना चक्रवर्ती बनीं और दूसरी टीम की कैप्टन निमृत कौर अहलूवालिया को बनाया गया। शुरुआत से ही सुमोना की टीम आगे बढ़ती रही जबकि निमृत की टीम को हार का सामना करना पड़ा जिसके चलते उनकी टीम के एक खिलाड़ी को एलिमिनेट होना पड़ गया।
निमृत ने लिए दो खिलाड़ियों के नाम
बता दें कि रविवार को आए एपिसोड में दिखाया गया कि होस्ट रोहित शेट्टी 0 नंबर के साथ कैप्टन निमृत कौर अहलूवालिया से कहते हैं कि वो एलिमिनेशन स्टंट के लिए अपनी टीम के दो खिलाड़ियों के नाम दें। काफी सोचने के बाद निमृत ने शालीन भनोट और अदिति शर्मा का नाम लिया। उनका तर्क था कि इन दोनों ने सबसे कम स्टंट परफॉर्म किया है। साथ ही परफॉर्मेंस भी अच्छी नहीं रही है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: मशहूर एक्ट्रेस के अरबपति बॉयफ्रेंड ने तोड़ा ट्रैफिक रूल, 18 लाख की बाइक पर तस्वीर वायरल
क्या था एलिमिनेशन स्टंट ?
एलिमिनेशन टास्क के लिए रोहित शेट्टी ने अदिति शर्मा और शालीन भनोट से स्टंट कराया। स्टंट के दौरान दोनों खिलाड़ियों को अपना सिर एक बॉक्स जैसे ताबूत में रखना था, जो बराबर घूम रहा था। दूसरे बॉक्स में कॉकरोच और बिच्छू मौजूद थे। उन बिच्छुओं को निकालकर अपने चेहरे वाले डिब्बे में डालना था। 5 मिनट के इस स्टंट में शालीन भनोट ने स्टंट जीत लिया जबकि अपने एलिमिनेशन के डर की वजह से अदिति हार गईं।
एलिमिनेशन के बाद निमृत ने मांगी माफी
दरअसल, अदिति शर्मा एलिमिनेशन स्टंट में नहीं जाना चाहती थीं क्योंकि उन्हें घर नहीं जाना था। ऐसे में वो डर गईं और स्टंट सही से परफॉर्म नहीं कर सकीं। उन्होंने सिर्फ 151 बिच्छू इकट्ठा किए जबकि शालीन ने 168 बिच्छू इकट्ठा किए थे। ऐसे में स्टंट हारने के चलते अदिति शर्मा को शो से एलिमिनेट होना पड़ गया। शो से एलिमिनेट होते वक्त वो काफी ज्यादा इमोशनल हो गईं। वहीं कैप्टन निमृत कौर ने अदिति से माफी मांगते हुए कहा कि वो उनसे नफरत नहीं करें। उनके पास दूसरा विकल्प नहीं था।