बॉलीवुड में ऐतिहासिक बैकग्राउंड पर बेस्ड फिल्मों की एक नई सीरीज जुड़ने जा रही है, जिसका नाम है ‘केसरी वीर: द लीजेंड ऑफ सोमनाथ’। फिल्म का दमदार ट्रेलर हाल ही में दर्शकों के सामने आया है और इसकी हर झलक भारतीय इतिहास की वीरता, आस्था और बलिदान की गाथा को जीवंत करती है। फिल्म में मुख्य भूमिका में सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय नजर आएंगे।
ट्रेलर में दिखी पराक्रम की झलक
ट्रेलर की शुरुआत होती है एक अद्भुत शिवलिंग के सीन से, जो फिल्म के धार्मिक और ऐतिहासिक स्वरूप की गहराई को दर्शाता है। सूरज पंचोली इस फिल्म में हमीरजी गोहिल का किरदार निभा रहे हैं, जो तुगलक साम्राज्य के खिलाफ सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए लड़े थे। विवेक ओबेरॉय एक बार फिर नकारात्मक किरदार में नजर आ रहे हैं, जो जफर खान के रूप में परदे पर आतंक का चेहरा बनते हैं। वहीं, सुनील शेट्टी वेगड़ाजी के किरदार में अपने दबंग और इंस्पायरिंग अवतार में दिख रहे हैं।
धर्म, आस्था और आत्मबलिदान
ये फिल्म ना सिर्फ युद्ध की कहानी है, बल्कि ये धर्म और आस्था की रक्षा के लिए लड़े गए एक महान युद्ध का प्रतीक है। ट्रेलर में दिखाए गए डायलॉग, संगीत और युद्ध के दृश्य दर्शकों को 14वीं सदी की उस महान गाथा में ले जाते हैं, जहां सिर्फ तलवारें नहीं, आत्मबल भी हथियार था। फिल्म का उद्देश्य इतिहास की उस गुमनाम गाथा को जनमानस तक पहुंचाना है, जो अभी तक सिनेमाई रूप में सामने नहीं आई थी।
सुनील शेट्टी ने शेयर किया ट्रेलर
सुनील शेट्टी ने फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, ‘धर्म की रक्षा, आस्था का संकल्प और सोमनाथ की पवित्र भूमि का गौरव – केसरी वीर का ट्रेलर अब आपके सामने है। हर हर महादेव!’ ये पोस्ट कुछ ही घंटों में वायरल हो गया और दर्शकों ने ट्रेलर की प्रशंसा में सोशल मीडिया को सराबोर कर दिया।
पाकिस्तान में नहीं होगी फिल्म रिलीज
हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में भारतीय पर्यटकों पर हुए हमले को लेकर निर्देशक कनु चौहान ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि ये फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं की जाएगी। उनका कहना है कि इस तरह के कायरतापूर्ण हमलों के लिए कोई माफी नहीं है और उन्हें इस पर नैतिक रूप से सख्त रुख अपनाना पड़ा है।
16 मई को रिलीज होगी फिल्म
‘केसरी वीर: द लीजेंड ऑफ सोमनाथ’ 16 मई 2025 को विश्वभर में रिलीज की जाएगी। फिल्म का निर्देशन प्रिंस धीमान और कनु चौहान ने किया है और इसे चव्हाण स्टूडियोज़ व पैनोरमा मूवीज़ के बैनर तले निर्मित किया गया है। फिल्म में आकांक्षा शर्मा भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें: Mouni Roy फिर आईं ट्रोलर्स के निशाने पर, नए लुक में देख नेटिजन्स ने किया ट्रोल