---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

KBC 16 के 5 सवाल, जो घुमा देंगे दिमाग, ज्ञान के पुजारी भी जवाब देने में होंगे कन्फ्यूज!

KBC 16 Questions: कौन बनेगा करोड़पति 16 में खिलाड़ियों से अब तक कई सवाल पूछे जा चुके हैं। इनमें कुछ सवाल ऐसे हैं, जिनका जवाब बहुत कम लोगों को या न के बराबर लोगों को पता हो सकता है। ऐसे ही 5 सवाल यहां मौजूद हैं...

Author Published By : Jyoti Singh Updated: Sep 21, 2024 11:00
Kaun Banega Crorepati
Kaun Banega Crorepati Questions.

KBC 16 Questions: अमिताभ बच्चन का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16‘ इन दिनों दर्शकों का काफी मनोरंजन कर रहा है। शो में कई प्रतियोगी आए जिन्होंने 50 लाख रुपये की रकम जीती लेकिन शो को ‘करोड़पति’ अभी तक नहीं मिला है। जाहिर है कि 15वें सवाल तक कई प्रतियोगी पहुंचे लेकिन जवाब के अभाव में उन्होंने खेल को क्विट करना बेहतर समझा। बता दें कि KBC 16 अपना आधा पड़ाव पार कर चुका है। इस आधे सीजन में आने वाले प्रतियोगियों से अब तक कई धुरंधर सवाल पूछे गए जिनका जवाब देना काफी मुश्किल रहा है। आज हम आपको ऐसे ही 5 सवाल बताएंगे जिन्हें शो के दौरान प्रतियोगी से पूछा गया। इन सवालों के जवाब आपके दिमाग को घुमाने के लिए काफी हैं। खुद प्रतियोगी भी  इन सवालों के जवाब नहीं दे सके।

‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में अभी तक 5 ऐसे सवाल पूछे गए हैं, जो सबसे ज्यादा पेचीदा रहे हैं। इनमें पहला सवाल आता है, नागालैंड से जुड़ा जिसे शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने प्रतियोगी से पूछा था। सवाल ये था कि

---विज्ञापन---

1. इंडिया में मौजूद स्टेट नागालैंड की ऑफिशियल लैंग्वेज क्या है?
a. हिंदी
b. इंग्लिश
c. असामी
d. नागा

इस सवाल का जवाब अधिकतर लोगों के दिमाग में ऑप्शन 3 आया होगा लेकिन इसका सही जवाब ‘इंग्लिश’ है।

---विज्ञापन---

2. ओलंपिक मेडल को जीतने वाली फर्स्ट इंडियन फीमेल कौन है?
a. पीटी उषा
b. साइना नेहवाल
c.  कर्णम मल्लेश्वरी
d. मैरी कॉम

इस सवाल का सही जवाब बहुत कम लोगों को पता होगा। आपको बता दें कि इसका सही जवाब ‘कर्णम मल्लेश्वरी’ है।

3. कौन सा देश है जो कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक है?

a.  कोलंबिया
b.  ब्राजील
c. भारत
d. इंडोनेशिया

अगर आपके दिमाग में भारत आ रहा है तो आप बिल्कुल गलत हैं क्योंकि इस सवाल का सही जवाब ‘ब्राजील’ है।

यह भी पढ़ें: उसने मेरे सामने पैंट उतारी और… ‘नागिन’ एक्ट्रेस के साथ हुई थी गंदी हरकत

4. कौन सी नदी के ऊपर भाखड़ा-नांगल बांध बनाया गया है?

a. नर्मदा
b. सतलुज
c. यमुना
d. गंगा

इस सवाल का सही जवाब ‘सतलुज नदी’ है।

5. फर्स्ट इंडियन सेलिब्रिटी कौन है जिसने ऑस्कर अवॉर्ड जीता?

a. भानु अथैया
b. सत्यजीत रे
c. एआर रहमान
d. गुलजार

आपको बता दें कि इस सवाल का सही जवाब ‘भानु अथैया’ है।

गौरतलब है कि कौन बनेगा करोड़पति 16 में पूछे गए इन सवालों का जवाब कम लोगों को ही पता होगा। अधिकतर ऐसे होंगे जिन्हें भी इन जवाबों में काफी कन्फ्यूजन होगा।

First published on: Sep 21, 2024 11:00 AM

संबंधित खबरें