---विज्ञापन---

क्या था एक करोड़ का सवाल? जवाब न देने पर KBC 16 को नहीं मिला पहला करोड़पति

Kaun Banega Crorepati: अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में बीते दिनों एक ऐसे कंटेस्टेंट सामने आए थे। जिन्होंने 50 लाख रुपये जीत लिए थे। आज वे एक करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे पाए। आखिर ये सवाल क्या था? इसके बारे में आपको बताते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Sep 24, 2024 22:14
Share :
kaun banega crorepati

KBC 16: अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 16 का पहला करोड़पति नहीं मिल सका। जी हां, ‘केबीसी’ (KBC 16) या ‘कौन बनेगा करोड़पति‘ (Kaun Banega Crorepati) में उज्जवल प्रजापत करोड़पति बनने से चूक गए हैं। उज्जवल प्रजापत बीते दिन यानी 23 सितंबर के केबीसी 16 में दिखे थे। शो में उन्होंने अपने ज्ञान का अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसके बाद लग रहा था कि वे शायद मुकाबला जीत जाएंगे। हालांकि शुरुआत में उन्होंने जल्दी से दो लाइफ लाइन भी ले ली थी।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss कंटेस्टेंट की होगी अनोखी शादी, निकाह में मेहमानों पर लगा दी ये पाबंदी

---विज्ञापन---

उस समय लग रहा था कि वे शायद काफी आगे तक नहीं जा पाएंगे। इसके बाद खेल ने मोड़ लिया और उज्जवल ने देखते ही देखते 50 लाख जीत लिए। लेकिन एक करोड़ का सवाल पूछने से पहले ही हूटर बज गया और मुकाबले अगले दिन तक के लिए टल गया। आज सभी की नजर उज्जवल पर थी कि क्या वे 1 करोड़ जीत पाएंगे? लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके। दरअसल अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने उज्जवल से सवाल पूछा था कि भारत की ओर से एक रियासत के किस शासक ने 1919 में प्रथम विश्व युद्ध के बाद वर्साय की संधि पर हस्ताक्षर किए थे। इसके जवाब में चार ऑप्शन दिए गए थे।

क्या था सही उत्तर?

पहला ऑप्शन महाराजा संवाई जयसिंह द्वितीय, दूसरा ऑप्शन निजाम मीर उस्मान अली खान था। तीसरा ऑप्शन नमीद हमीदुल्लाह खान और चौथा ऑप्शन महाराजा गंगा सिंह था। सूत्रों के मुताबिक चौथा ऑप्शन सही था। लेकिन इसके जवाब में उज्जवल फेल साबित हुए। उन्होंने क्विट कर दिया। जिसके बाद वे 50 लाख ही जीत सके। अब तक केबीसी 16 को अपने पहले करोड़पति का इंतजार है।

---विज्ञापन---

बता दें कि उज्जवल प्रजापत से दर्शकों को उम्मीद थी कि वे जरूर जीतेंगे। लेकिन साधारण परिवार से आने वाले उज्जवल ऐसा नहीं कर पाए। उज्जवल की मां बीड़ी बेचती है और दादी मटके बनाती है। उज्जवल ने बताया था कि वो एक ऐसे परिवार से आते हैं, जहां उनकी थाली में उतना ही खाना होता है कि जितने से पेट भर सके। उनके पिता मजदूर हैं।

यह भी पढ़ें: Jr NTR ने क्यों मांगी थी Alia Bhatt को बेटी होने की दुआ? नाम से जुड़ा है कनेक्शन

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Sep 24, 2024 09:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें