Kaun Banega Crorepati 15 Promo: कुछ टीवी शोज ऐसे होते है, जिनका दर्शकों को बहुत ही बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसा ही क्रेज टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को लेकर है। लोगों को ये शो बहुत पसंद आता है और इसे देखने के लिए लोग हमेशा इसके नए सीजन का बहुत ही बेसब्री से इंतजार करते हैं।
‘कौन बनेगा करोड़पति’ के अबतक के 14 सीजन बहुत सक्सेसफुल रहे हैं। वहीं, अब लोगों को इसके 15वें सीजन का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है। इस बीच अब शो का नया प्रोमो भी रिलीज हो गया है।
Kaun Banega Crorepati 15 का नया प्रोमो रिलीज
टेलीविजन के मोस्ट पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का नया प्रोमो सोनी चैलन के ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस प्रोमो वीडियो में अमिताभ बच्चन शो के 15वें सीजन की वापसी का ऐलान कर रहे हैं। बता दें कि इस शो को सालों से अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं। वहीं, प्रोमो वीडियो में अमिताभ बच्चन ने बताया है कि शो कब से शुरू हो रहा है।
इस दिन से होगा शो का प्रीमियर
बता दें कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 15 का प्रीमियर 14 अगस्त को रात 9 बजे सोनी टीवी पर होगा। वहीं, प्रोमो की शुरुआत में अमिताभ बच्चन बेहद शानदार लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं, जैसे ही वो मंच पर आते हैं, तो दर्शकों में मौजूद लोग खड़े होकर उनका स्वागत करते हैं। बताते चलें कि इस प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है कि “ज्ञानदार, धनदार और शानदार तरीके से कौन बनेगा करोड़पति आ रहा है आपसे मिलने एक नए रूप में (कौन बनेगा करोड़पति एक नए अवतार में)!”
T 4716 – KBC !!! pic.twitter.com/15fK5L46xM
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 23, 2023
बिग बी ने शेयर की थी फोटो
बता दें कि बीते कुछ हफ्ते पहले ही बिग बी ने कौन बनेगा करोड़पति के सेट से शूटिंग शुरू करते समय कई फोटो पोस्ट की थीं। साथ ही ट्विटर पर उन्होंने शूटिंग से तीन तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा था कि “बार-बार रिहर्सल .. केबीसी के लिए ..” दूसरे के साथ लिखा कि “इस पर काम कर रहे हैं .. केबीसी, तैयारी।”
साल 2000 में पहली बार हुआ था शो का प्रीमियर
बता दें कि साल 2000 में पहली बार टीवी पर इस शो का प्रीमियर हुआ था। वहीं, पहले सीजन से ही अमिताभ बच्चन केबीसी को होस्ट कर रहे हैं। हालांकि इस शो का तीसरा सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया था। इस बार भी शो को बिग बी होस्ट करेंगे।