Katrina Kaif: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने बुधवार शाम अपने फैंस को कुछ बेहतरीन ट्रीट दिए, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होता जा रहा है।
हाल ही में कैट ने एथनिक आउटफिट में कुछ तस्वीरें और वीडियोज साझा किए थे, जिसने फैंस की धड़कनें बढ़ा दी थीं। इस बीच उनकी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें वो अपने स्टाइलिश अंदाज से कहर ढा रही हैं।
बार्बी डॉल कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम का सहारा लेते हुए कुछ क्यूट एंड चीक पिक्स शेयर की, जो फैंस को खूब भा रही हैं। इस तस्वीर के जरिए कैट अपने फैंस को एक परफेक्ट विंटर वाइब दे रही हैं।
और पढ़िए – Bipasha Basu Baby: बेटी देवी के साथ सुकून भरे पले बिताते दिखे करण सिंह ग्रोवर
कैटरीना ने दी विंटर वाइब
कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर जो पिक्स शेयर की है, उसमें वो सिम्पल लुक के साथ भी काफी प्यारी दिख रही हैं। खुले बालों, प्रिंटेड स्वेटर और ब्लू डेनिम के साथ कैट का नो-मेकअप अंदाज काफी दिलकश लग रहा है। लेकिन इस तस्वीर की खास बात ये है कि इसे क्लिक करने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद उनके पति देव हैं।
जी हां, एक्ट्रेस ने हसीन वादियों में पोज देते हुए जो तस्वीर साझा की है, उसे विक्की कौशल ने क्लिक की है। फैंस के साथ इन तस्वीरों को साझा करते हुए कैटरीना ने कैप्शन में लिखा- ‘पहाड़ों में, कैमरे वाली इमोजी के साथ उन्होंने लिखा ‘पति।’
फोटो के सोशल मीडिया पर पोस्ट करते ही फैंस इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया- ‘लकी कौशल।’ दूसरे ने कहा- ‘फोटो साभार- पति।’ एक अन्य ने लिखा- ‘हमारा दिन बनाने के लिए धन्यवाद! इसकी उम्मीद नहीं थी।’
और पढ़िए – बेटे अरहान के लिए फिर साथ आए मलाइका और अरबाज, एयरपोर्ट पर दिखा भावुक नजारा
वर्कफ्रंट
कैटरीना कैफ के वर्कफ्रंट पर एक नजर डालें तो वो ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी की तीसरे भाग टाइगर 3 में सलमान खान के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास ‘मेरी क्रिसमस’ भी है, जिसमें वह अभिनेता विजय सेतुपति के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगी। इसके बाद वो एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के साथ फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म ‘जी ले जरा’ में भी नजर आएंगी।
और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें