---विज्ञापन---

इस हॉरर फिल्म के आगे भूल भुलैया 3 और स्त्री 2 भी लगेगी फीकी, 14 भाषाओं में मचाएगी धमाल

Kathanar-The Wild Sorcerer: स्त्री 2 और भूल भुलैया 3 जैसी हॉरर-कॉमेडी फिल्में दर्शकों का काफी मनोरंजन कर चुकी हैं। आज हम आपको जिस फिल्म के बारे में बताएंगे वो आपके अंदर खौफ कायम करने के लिए काफी है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Nov 8, 2024 13:47
Share :

Kathanar-The Wild Sorcerer: पिछले कुछ समय से हॉरर फिल्मों को लेकर दर्शकों में अलग क्रेज देखने को मिल रहा है। इस साल कुछ हॉरर-कॉमेडी फिल्में रिलीज हुई जिनमें ‘मुंज्या’ और ‘स्त्री 2’ का नाम शामिल है। वहीं 1 नवंबर को बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3‘ रिलीज हुई जो इस वक्त सिनेमाघरों में छाई हुई है। फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। लेकिन आज हम आपको उस हॉरर फिल्म के बारे में बताएंगे, जो आपके अंदर खौफ पैदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। यही नहीं फिल्म की डरावनी कहानी को देखने के बाद आप ‘स्त्री 2’ और ‘भूल भुलैया 3’ को भी भूल जाएंगे। यहां जिस फिल्म की बात हो रही है उसका नाम कतानार: द वाइल्ड सॉर्सरर है। आइए जानते हैं इसके बारे में…

फिल्म की शूटिंग हो गई पूरी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कतानार: द वाइल्ड सॉर्सरर की शूटिंग हाल ही में पूरी की गई है। अब फिल्म के प्रोडक्शन पर काम चल रहा है। कुछ वक्त पहले ही मेकर्स की तरफ से फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। यही वजह है कि लोग अब कतानार: द वाइल्ड सॉर्सरर की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को 2025 में रिलीज किया जाएगा लेकिन रिलीज डेट आना बाकी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: तजिंदर-अरफीन-सारा या चाहत, कौन होगा इस हफ्ते घर से बेघर

क्या होगी फिल्म की कहानी

टीजर के मुताबिक, कतानार: द वाइल्ड सॉर्सरर की कहानी आपको एक ऐसी दुनिया में ले जाएगी जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। टीजर में ज्यादा कुछ तो नहीं दिखाया गया है लेकिन जिस तरह के रहस्य, रोमांच और इमोशन को हाइलाइट किया गया है, उससे साफ है कि फिल्म डराने के साथ-साथ आपको सीट से बांधे रखने का काम भी करेगी। यह फिल्म दर्शकों के मन में एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए पूरी तरह से काफी होगी।

14 भाषाओं में रिलीज को तैयार

कतानार: द वाइल्ड सॉर्सरर मलयालम फिल्म है, जिसे 14 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। मेकर्स फिल्म को मलयालम के अलावा हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु, बंगला, कन्नड़, रशियन, फ्रेंच, इटैलियन, कोरियन, इंडोनिशियन, चाइनीज और जैपनीज भाषा में रिलीज करेंगे। वहीं फिल्म को तैयार करने के लिए भारी-भरकम सेट तैयार किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कतानार: द वाइल्ड सॉर्सरर का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। वहीं स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में जयासूर्या, अनुष्का शेट्टी और विनीत जैसे स्टार्स नजर आएंगे।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Nov 08, 2024 01:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें