---विज्ञापन---

कपूर खानदान के बेटे की डेब्यू फिल्म फ्लॉप, Netflix पर एंट्री होते ही बना स्टार

Kapoor Family Son Jahaan Kapoor: कपूर खानदान का वो बेटा जो डेब्यू फिल्म में तो कोई कमाल नहीं कर पाया लेकिन हाल ही में नेटफ्लिक्स की सीरीज में पूरी तरह से छा गया।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Jan 27, 2025 09:50
Share :
Kapoor Family Son Jahaan Kapoor
Kapoor Family Son Jahaan Kapoor

Kapoor Family Son Jahaan Kapoor: कपूर खानदान का नाम हमेशा से बॉलीवुड के सबसे बड़े परिवारों में से एक रहा है। इस परिवार से कई स्टार्स और सुपरस्टार्स का जन्म हुआ, वहीं अब इस परिवार का एक और सदस्य अपने करियर में एक नई दिशा की ओर बढ़ रहा है। हम बात कर रहे हैं जहान कपूर की, जो शशि कपूर के पोते और कुणाल कपूर के बेटे हैं। जहान ने हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज ‘ब्लैक वारंट’ में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सबका ध्यान खींचा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतने बड़े परिवार का हिस्सा होने के बाद भी जहान कपूर को ना तो बड़े बैनर तले अब तक कोई फिल्म मिली है और ना ही वो हिट डेब्यू करने में सफर रहे हैं।

‘ब्लैक वारंट’ सीरीज को किया जा रहा पसंद

सबसे पहले आपको बताते हैं जहान कपूर की नई थ्रिलर सीरीज ‘ब्लैक वारंट’ के बारे में। ये एक थ्रिलर सीरीज है, जो विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा बनाई गई है और साल 2019 की किताब ‘ब्लैक वारंट: तिहाड़ जेलर की कन्फेशंस’ पर बेस्ड है। सीरीज को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया है और इसके लीड एक्टर जहान कपूर की एक्टिंग भी खास तौर पर तारीफें बटोरने में कामयाब रहे हैं। इससे पहले जहान कपूर को बॉलीवुड में ज्यादा पहचान नहीं मिल पाई थी, लेकिन अब इस सीरीज के जरिए उन्होंने साबित कर दिया कि वो इस इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

जहान कपूर ने थिएटर से की शुरुआत

जहान कपूर का पारिवारिक बैकग्राउंड काफी मजबूत है। वो कपूर खानदान के सदस्य हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी अपनी सफलता के लिए अपने परिवार के नाम का सहारा नहीं लिया। उनका मानना है कि असली पहचान उनके काम से बननी चाहिए और इसलिए उन्होंने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की। जहान का कहना है कि उन्होंने एक्टिंग की ट्रेनिंग पृथ्वी थिएटर से ली और उन्हें कभी भी बॉलीवुड में किसी बड़े बैनर से लॉन्च नहीं किया गया।

जहान ने पिता ने भी किया शानदार काम

जहान कपूर के पिता कुणाल कपूर भी बॉलीवुड के एक अच्छे अभिनेता रहे हैं, जिन्होंने ‘जुनन’, ‘अहिस्ता अहिस्ता’, ‘पानीपत’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। हालांकि कुणाल कपूर को वो सफलता नहीं मिली, जो उनके पिता शशि कपूर को मिली थी, लेकिन उन्होंने हमेशा अपना काम ईमानदारी से किया। जहान कपूर ने भी अपने पिता से बहुत कुछ सीखा है और अब उन्होंने साबित किया है कि उनका अभिनय क्षमता किसी भी बड़े अभिनेता से कम नहीं है।

जहान कपूर का कहना है कि वो कभी भी धर्मा प्रोडक्शन जैसी बड़े बैनर से लॉन्च नहीं हुए क्योंकि उन्हें अपनी मेहनत पर विश्वास था। उनका उद्देश्य था कि लोग उनके काम को देखें और फिर उन्हें पहचानें। और अब ब्लैक वारंट जैसी सीरीज के जरिए जहान ने ये साबित कर दिया कि वो सिर्फ कपूर खानदान का हिस्सा नहीं, बल्कि एक बेहतरीन अभिनेता भी हैं।

यह भी पढ़ें: Sky Force ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ डाले 3 बड़े रिकॉर्ड, बनी 2025 की पहली हिट फिल्म

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Jan 27, 2025 09:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें