कन्नड़ की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘कांतारा 2’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, अब इस फिल्म के सेट पर जो हुआ है, उससे फैंस को बेहद दुख पहुंचेगा। अब ‘कांतारा 2’ से जुड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। इस फिल्म के सेट पर कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद मातम पसर गया। दरअसल, ‘कांतारा 2’ के सेट पर एक जूनियर आर्टिस्ट का निधन हो गया है। इस शख्स की उम्र महज 32 साल थी। एक अनहोनी ने ‘कांतारा 2’ के क्रू मेंबर की जान ले ली।
नदी में डूबा उभरता सितारा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म की शूटिंग के दौरान केरल के उभरते सितारे एमएफ कपिल का निधन हो गया। ये शख्स मंगलवार दोपहर कोल्लूर सौपर्णिका नदी में डूब गया था। बताया जा रहा है कि मृतक एमएफ कपिल सेट पर लंच ब्रेक के बाद स्विमिंग के लिए गया था, लेकिन पानी की तेज धारा में वो बह गया। इसके बाद फायर डिपार्टमेंट और लोकल अथॉरिटीज तुरंत एमएफ कपिल को ढूंढने और रेस्क्यू करने में लग गए।
नदी से बरामद हुआ जूनियर आर्टिस्ट का शव
रिपोर्ट्स की मानें तो शाम को जाकर इस जूनियर आर्टिस्ट की नदी से बॉडी मिली। खोज और बचाव अभियान के बाद भी इस शख्स को बचाया नहीं जा सका और उनका शव नदी से बरामद हुआ। अब इस मामले में एक केस भी दर्ज कर लिया गया है और पुलिस फिलहाल जांच कर रही है कि आखिर ये घटना कैसे हुई? और आर्टिस्ट के निधन के सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है। आपको बता दें, इस हादसे के कारण ‘कांतारा 2’ की शूटिंग पर भी असर पड़ा है।
Kollur: Kantara Part 2 film crew member drowns while swimming in Souparnika river https://t.co/tVURsEd0NL
---विज्ञापन---— Udayavani English (@UvEnglish) May 7, 2025
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ वॉर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने क्या कह डाला? पेरेंट्स को घसीटने पर उठाना पड़ा ये कदम
रुक गई ‘कांतारा 2’ की शूटिंग
आपको बता दें, ये जूनियर आर्टिस्ट 6 मई यानी बीते दिन नदी में डूबा था। वहीं, 7 मई को कपिल के परिवार के सदस्यों के आने के बाद उसका शव परीक्षण किया गया। अब कहा जा रहा है कि इस हादसे के बाद फिल्म की शूटिंग भी रुक चुकी है। एक परिवार ने 32 साल का बेटा खो दिया है। अब इस हादसे के बाद सेट पर भी शोक की लहर दौड़ गई है।