Kangana Ranaut: अपनी बेबाकी के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत लगभग हर उस मुद्दे पर आवाज उठाती हैं जो उन्हें किसी न किसी मायने से ठीक नहीं लगती। अक्सर एक्ट्रेस को लोगों पर निशाना साधते हुए देखा गया है फिर वह चाहे इंडस्ट्री से हो, पॉलिटिक्स से हो या फिर कोई आम शख्स। वे अक्सर सोशल मीडिया का सहारा लेकर लोगों की क्लास लगा देती हैं। एक बार फिर कंगना (Kangana Ranaut) ने ट्वीट (Tweet) के जरिए किसी पर निशाना साधा है। आइए जानते हैं पूरा मामला-
वायरल हो रही है फोटो (Kangana Ranaut)
दरअसल हाल ही में आईपीएल 16 के एक मैच के दौरान क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका कोहली (Vamika Kohli) के लिए प्रपोजल प्ले कार्ड दिखाया है। इस कार्ड को एक बच्चा लिए हुए है। अब कंगना रनौत ने इस बच्चे के माता-पिता पर निशाना साधा है।
चल रहा है आईपीएल
बता दें कि इन दिनों आईपीएल (IPL) चल रहा है। इस दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एक मुकाबला खेला जा रहा था। इस खेल के दौरान एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई है जिसमें एक बच्चा प्लेकार्ड (Play Card) लेकर खड़ा हुआ है और उस पर लिखा हुआ है- ‘हाय विराट कोहली अंकल क्या मैं आपकी बेटी वामिका को डेट पर ले जा सकता हूं।’
मासूम बच्चों को ये बेहूदा बातें ना सीखायें, इससे आप मॉडर्न या कूल नहीं अश्लील और फूल लगते हो। https://t.co/dGC7OmOPvM
---विज्ञापन---— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 20, 2023
जमकर ट्रोल हो रहे हैं बच्चे के पैरेन्ट्स
जिस पल से यह प्ले कार्ड वीडियो और फोटो में वायरल हुआ है उस पल से ही लोग इस बच्चे के मां-बाप को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। इस लिस्ट में एक्ट्रेस कंगना रनौत भी शामिल हो गई हैं और उन्होंने ट्विटर का सहारा लेते हुए लिखा है कि- ‘मासूम बच्चों को ये बेहूदा बातें ना सीखायें, इससे आप मॉर्डन या कूल नहीं बल्कि अश्लील और फूल लगते हो।’
कंगना रनौत के साथ ही साथ तमाम लोग इस फोटो पर आपत्ति जता रहे हैं और बच्चे के माता-पिता को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक, हर जगह आपको यह फोटो मिल जाएगी।