---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

रावण का वध करते हुए Kangana Ranaut से हुई ऐसी गलती, ट्रोल्स को याद आने लगे Tom Cruise

Kangana Ranaut Trolles In Ramleela: कंगना ने 50 साल के इतिहास में रावण दहन करने वाली पहली महिला बन गई थीं। हालांकि इस दौरान कंगना ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसके बाद उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

Author Edited By : Nidhi Pal Updated: Oct 25, 2023 11:42
Kangana Ranaut Trolles
image credit: social media

Kangana Ranaut Trolles In Ramleela: कंगना रणौत वैसे तो हमेशा अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। वह अपने बयानों से सभी का मुंह बंद कर देती हैं। अभिनेत्री की फिल्म तेजस इस शुक्रवार सो सिनेमाघरों में धमाल मचाने जा रही है। हालांकि इसके पहले अभिनेत्री दिल्ली के रामलीला मैदान में रावण दहन करने के पहुंचीं। कंगना ने 50 साल के इतिहास में रावण दहन करने वाली पहली महिला बन गई थीं। हालांकि इस दौरान कंगना ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसके बाद उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Leo के निर्देशक Lokesh Kanagraj को लगी चोट, कैंसिल हुआ शेड्यूल्ड प्रोग्राम

 

---विज्ञापन---

जब नहीं चला बाण

बीते मंगलवार को देशभर में दशहरे की धूम थी। इस खास मौके पर दिल्ली में हुए लवकुश रामलीला में रावण दहन के लिए कंगना रणौत पहुंचीं। अब हाल ही में कंगना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनको बाण चलाते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान दो बार उनसे बाण छूट जाता है और निशाने पर नहीं लग पाता है। वीडियो में कंगना को जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए भी देखा जा सकता है। वह तीन बार बाण चलाती हैं, लेकिन हर बार तीर निशाने से चूक जाता है।

लोगों ने जमकर किया ट्रोल

इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, बाण चले न चले पर नवाबी न घटे। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘रील लाइफ वर्सेज रियल लाइफ कंगना….और ये दावा करती हैं कि ये टॉम क्रू से अच्छा स्टंट कर सकती हैं…एक भी निशाना सही नहीं लगा…वैसे भी सच ही झूठ को मार सकता है।’ वहीं एक और यूजर ने कहा, ‘जुबान चलाने से, तीर चलाना कितना आसान है…पहली बार शूपर्णखा को रावण का वध करते देख रहा हूं. फिल्मों में नाटक से, कॉमेडी से। अब हिंदू महोत्सव पर… क्या अंधभक्तों धार्मिक भावना आहत नहीं हुई।’

https://twitter.com/BeingSumit007/status/1717002211585388841?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1717002211585388841%7Ctwgr%5Efac5b2efce61854282a9b2a06fe61f8a02b1f665%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fkangana-ranaut-fails-to-shoot-the-arrow-in-delhi-luv-kush-ramleela-actress-get-trolled-2521926

इन फिल्मों में आएंगी नजर

वर्कफ्रंट की बात करें कंगना रणौत की फिल्म तेजस रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में वह तेजस गिल की भूमिका निभाती हुई नजर आ रही हैं। यह फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज होगी। इसके अलावा वह इमरजेंसी में भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके अलावा और भी कई सितारे नजर आएंगे।

First published on: Oct 25, 2023 11:42 AM
संबंधित खबरें